कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विधानसभास्तरीय सम्मेलन
Advertisement
केंद्र की गलत मजदूर नीतियों का होगा विरोध
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विधानसभास्तरीय सम्मेलन बछवाड़ा. प्रखंड के रेलवे लोहिया मैदान में गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं का बछवाड़ा विधानसभा सम्मेलन संपन्न हुआ. सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री शकील अहमद ने कहा कि रामदेव राय ने कांग्रेस पार्टी के मान-सम्मान के लिए हमेशा जनता के बीच रह कर नि:स्वार्थ भाव से काम किया. […]
बछवाड़ा. प्रखंड के रेलवे लोहिया मैदान में गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं का बछवाड़ा विधानसभा सम्मेलन संपन्न हुआ. सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री शकील अहमद ने कहा कि रामदेव राय ने कांग्रेस पार्टी के मान-सम्मान के लिए हमेशा जनता के बीच रह कर नि:स्वार्थ भाव से काम किया.
उन्होंने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में महागंठबंधन की सरकार बननी तय है. मौके पर शकील अहमद व रामदेव राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह साजर्न, रामविलास सिंह, संजीव कुमार टोनी, राधा गंगेश्वर, विधान पार्षद संजय चौधरी, भोला शर्मा, लखन पासवान, राकेश कुमार सिंह, संजय सिंह, राजीव रंजन सिंह, शैलेंद्र शर्मा त्यागी आदि उपस्थित थे.
बलिया प्रतिनिधि के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की जयंती कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा मनायी गयी. मौके पर राकेश कुमार सिंह, मिथिलेश सिंह, प्रेम कुमार मिश्र, जियाउल हक राजा, रामसुमिरन सिंह, नंदन कुमार, दुर्गेश कुमार, जयप्रकाश गुप्ता, पंकज कुमार, हिमांशु कुमार आदि उपस्थित थे. गढ़पुरा प्रतिनिधि के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती कांग्रेस नेता महेंद्र नारायण सिंह की अध्यक्षता में मनायी गयी. मौके पर अभाष झा, बबीता देवी, नंदबरी सिंह, विश्वनाथ पाठक आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement