सीटू से संबद्ध बिहार राज्य आशा संघ के तत्वावधान में समाहरणालय के हड़ताली चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया.
आशा संघ ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार आवाज बुलंद की. पुतला दहन सभा को संबोधित करते हुए सीटू के राज्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि मोदी जी प्रधानमंत्री बनने के पहले बाबा रामदेव के साथ मिल कर 100 दिन में काला धन वापस लाकर भारत के प्रत्येक नागरिक को 15 लाख का हिस्सा देने का वायदा करते नहीं थकते थे.
वहीं 2011 में नीतीश कुमार ने आशा-ममता को मानदेय देने के लिए मोबाइल मनी ट्रांसफर योजना को लागू करने की घोषणा की थी. आशा केंद्र और राज्य सरकार की घोषणाओं का हिसाब मांग रही है. उन्होंने कहा कि न्यूनतम मजदूरी-कानून के तहत वेतन नहीं मिला, तो सभी योजना कर्मी अपना महासंघ बना कर सरकार के खिलाफ जनता की अदालत में जायेंगे.