Advertisement
स्कूली छात्रों ने एनएच 31 को किया ठप
बेगूसराय(नगर) : मध्य विद्यालय, केशावे की कुव्यवस्था को लेकर सोमवार को स्कूल के छात्रों ने राष्ट्रीय उच्च पथ 31 को अंगरेजी ढाला के समीप जाम कर दिया. इससे कुछ समय के लिए वाहनों की लंबी कतार लग गयी और आवागमन ठप हो गया. मौके पर छात्रों ने सड़क जाम कर विद्यालय प्रशासन के विरोध में […]
बेगूसराय(नगर) : मध्य विद्यालय, केशावे की कुव्यवस्था को लेकर सोमवार को स्कूल के छात्रों ने राष्ट्रीय उच्च पथ 31 को अंगरेजी ढाला के समीप जाम कर दिया. इससे कुछ समय के लिए वाहनों की लंबी कतार लग गयी और आवागमन ठप हो गया.
मौके पर छात्रों ने सड़क जाम कर विद्यालय प्रशासन के विरोध में जम कर नारेबाजी की. जाम कर रहे प्रह्वाद, मुरारी, विनित, केशव, आर्यन समेत अन्य छात्रों ने आरोप लगाया कि उक्त विद्यालय में शिक्षक कार्यरत नहीं हैं, जिससे विद्यालय का काम-काज बाधित होता है. शिक्षकों की कमी के चलते ही विद्यालय में पोशाक, छात्रवृत्ति समेत अन्य योजनाओं की राशि नहीं वितरित हो रही है.
छात्रों ने आरोप लगाया कि कई बार इन समस्याओं को लेकर विभागीय पदाधिकारियों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी ध्यान आकृष्ट कराया गया, लेकिन इस दिशा में आज तक किसी प्रकार की पहल नहीं की जा सकी है. इससे विद्यालय में कुव्यवस्था बरकरार है. छात्रों ने कहा कि थक-हार कर हमलोगों ने आज आंदोलन शुरू किया है.
छात्रों ने इस मौके पर कहा कि अगर विद्यालय में शिक्षकों की कमी को दूर नहीं किया गया और विद्यालय में विभिन्न योजनाओं की राशि वितरित नहीं की गयी, तो आनेवाले समय में हमलोग आंदोलन को और तेज करेंगे. कड़ी धूप में बच्चे अपने विद्यालय को सुदृढ़ बनाने के लिए एनएच 31 की पक्की सड़क पर बैठे रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement