संवाददाता, बेगूसराय (नगर) .माता का पट खुलते ही गांव से शहर तक पूजा पंडालों में भीड़ उमड़ पड़ी है. देर रात वैदिक मंत्रोच्चर के बीच विद्वान पंडितों द्वारा प्रतिमा की पूजा की गयी. इसके बाद माता के भक्तों की भीड़ पूजा पंडालों में उमड़ पड़ी. देर रात तक अलग-अलग पूजा मंडपों में मां की आराधना के लिए जाने-माने भजन गायकों द्वारा देवी जागरण का कार्यक्रम भी किया गया. शहर के स्टेशन रोड, लोहियानगर, पनहांस, कपसिया, बरौनी टाउनशिप, मेन रोड, नगरपालिका चौक, विष्णुपुर, ऐघू, हीरालाल चौक, कपरूरी स्थान चौक समेत अन्य पूजा पंडालों में भारी भीड़ देखी गयी. इस बार शहर में विभिन्न पूजा पंडालों को बड़े आकर्षक तरीके से सजाया गया है. चारों तरफ बिजली की दूधिया रोशनी से पूरा शहर जगमगा उठा है. पूजा को लेकर बच्चों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है. पूजा पंडालों के आसपास रंग-बिरंगी दुकानों में बच्चों एवं अन्य लोगों की भीड़ देखी जा रही है. कई पूजा पंडालों में आगामी तीन दिनों तक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. राज्य से बाहर के कलाकार पहुंच कर माता के भक्तों का मनोरंजन करेंगे. इधर, दुर्गापूजा को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी चौकसी बरती जा रही है. पूजा में किसी भी भक्त को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए जिला कंट्रोल रू म बनाया गया है. इसके अलावा जिला पुलिस प्रशासन की अलग-अलग टीम मेला व्यवस्था पर कड़ी नजर रखेगी.
दर्शन-पूजन के लिए उमड़े श्रद्धालु
संवाददाता, बेगूसराय (नगर) .माता का पट खुलते ही गांव से शहर तक पूजा पंडालों में भीड़ उमड़ पड़ी है. देर रात वैदिक मंत्रोच्चर के बीच विद्वान पंडितों द्वारा प्रतिमा की पूजा की गयी. इसके बाद माता के भक्तों की भीड़ पूजा पंडालों में उमड़ पड़ी. देर रात तक अलग-अलग पूजा मंडपों में मां की आराधना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement