Advertisement
भाजपा विधायक पर रंगदारी मांगने की दर्ज हुई प्राथमिकी
तेघड़ा के डीएसपी, बीडीओ व थानाध्यक्ष ने की मामले की जांच बरौनी : तेघड़ा प्रखंड की पिढ़ौली पंचायत के मुखिया रामाधार झा ने तेघड़ा थाने में आवेदन देकर भाजपा विधायक ललन कुंवर पर पंचायत की विकास योजनाओं में रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए 233/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. ज्ञात हो कि रविवार […]
तेघड़ा के डीएसपी, बीडीओ व थानाध्यक्ष ने की मामले की जांच
बरौनी : तेघड़ा प्रखंड की पिढ़ौली पंचायत के मुखिया रामाधार झा ने तेघड़ा थाने में आवेदन देकर भाजपा विधायक ललन कुंवर पर पंचायत की विकास योजनाओं में रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए 233/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है.
ज्ञात हो कि रविवार को ही मुखिया के द्वारा विधायक के विरोध में आवेदन थाने में दिया था. तेघड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज करने से पूर्व प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर तेघड़ा के डीएसपी मो अब्दुल्ला, बीडीओ भरत कुमार सिंह, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने संयुक्त रू प से पिढ़ौली गांव में जाकर घटना के संबंध में जांच-पड़ताल की.
मुखिया की शिकायतों के आलोक में जांच के उपरांत डीएसपी मो अब्दुल्ला ने बताया कि भाजपा विधायक पर लगाये गये सभी आरोप बिल्कुल असत्य और निराधार प्रतीत होता है.
पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है. ज्ञात हो कि मुखिया रामाधार झा और भाजपा विधायक ललन कुंवर दोनों पिढ़ौली गांव के हैं. पिढ़ौली के पंचायत सचिव रामनरेश रजक ने भी जाति सूचक शब्दों के साथ गाली-गलौज करने तथा अंजाम भुगतने की धमकी देने के आरोप में भाजपा विधायक ललन कुंवर के खिलाफ डीएम बेगूसराय एससी, एसटी थाने में लिखित रू प से शिकायत की है.
दूसरी ओर प्रखंड मुखिया संघ के द्वारा मुखिया हेमंत कुमार शर्मा के कार्यालय में बैठक कर इस घटना की निंदा करते हुए जिला पुलिस प्रशासन से इस घटना की जांच कर दोषी पर कार्रवाई की मांग की. इस बैठक में 17 पंचायतों के मुखिया उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement