23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मटिहानी के कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुसा

लोगों में दहशत,किसानों की फसल डूबी बेगूसराय(नगर)/मटिहानी : जिले के गंगा नदी से प्रभावित मटिहानी के कई इलाकों में बाढ़ का संकट मंडरा गया है. इससे आम लोगों समेत किसानों की नींद हराम हो गयी है. बाढ़ के पानी से डूब रही फसल को लेकर किसान काफी चिंतित हैं. ज्ञात हो कि प्रत्येक साल मटिहानी […]

लोगों में दहशत,किसानों की फसल डूबी
बेगूसराय(नगर)/मटिहानी : जिले के गंगा नदी से प्रभावित मटिहानी के कई इलाकों में बाढ़ का संकट मंडरा गया है. इससे आम लोगों समेत किसानों की नींद हराम हो गयी है. बाढ़ के पानी से डूब रही फसल को लेकर किसान काफी चिंतित हैं. ज्ञात हो कि प्रत्येक साल मटिहानी इलाके में बाढ़ का पानी कहर मचाता है. सावन-भादो के आते ही स्थानीय लोगों को बाढ़ की चिंता सताने लगती है. अगर गंगा नदी के जल स्तर में इसी तरह से वृद्धि जारी रही तो मटिहानी के कई इलाके में गंगा का पानी प्रवेश कर जायेगा.
कई पंचायतों में प्रवेश किया पानी
प्रखंड क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित नौ पंचायतों के विभिन्न क्षेत्रों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है.सबसे अधिक परेशानी किसानों को हो रही है. किसानों के खेतों में लगी फसल पानी में डूब रहा है. अपनी फसलों को डूबते देख किसानों की परेशानी बढ़ गयी है. किसान काफी मर्माहत है. एक तो किसानों का रबी फसल बरबाद हो गयी, वहीं दूसरी ओर मकई समेत अन्य फसलों के पानी में डूबने से किसानों की नींद हराम हो गयी है.
ग्रामीण कर रहे रतजगा
मटिहानी प्रखंड के कई इलाकों में गंगा नदी का पानी प्रवेश कर जाने से लोगों की समस्या काफी बढ़ गयी है. क्षेत्र के चकबल्ली,सीतारामपुर,रामनगर, महाजी,भवानंदपुर, लवहरचक, सिंहमा, खोरमपुर, चाक, छितरौर, बलहपुर, महेंद्रपुर, काशिमपुर, मथार, गोरगामा गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है. इन गांवों के लोग पूरी रात जग कर सुबह कर रहे हैं. लोगों में हमेशा किसी बड़े खतरा की आशंका बनी रहती है. ज्ञात हो कि इन इलाकों में प्रत्येक वर्ष बाढ़ का कहर मचता है. इससे लोगों की परेशानी काफी बढ़ गयी है.
गुप्ता-लखमिनियां बांध पर मंडराया खतरा : गंगा नदी के जल स्तर में तीव्र गति से वृद्धि होने के कारण गुप्ता लखमिनियां बांध पर खतरा का बादल मंडरा गया है. बताया जाता है कि गुप्ता लखमिनियां बांध पर खतरा बना हुआ है. पानी का दवाब अगर इसी तरह से बना रहा और इस दिशा में सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया तो किसी अनहोनी की घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है. बताया जाता है कि अंचल प्रशासन के द्वारा अभी तक इस दिशा में किसी प्रकार की सुगबुगाहट नहीं देखी जा रही है.
बांध में अभी तक किसी प्रकार की मरम्मत नहीं हो पायी है जबकि बाढ़ का पानी दस्तक दे चुका है. माकपा नेता अंजनी कुमार सिंह,भाकपा नेता आनंद प्रसाद सिंह, अनिल कुमार अंजान,जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष सीताराम सिंह, कांग्रेस नेता अशोक राय समेत अन्य लोगों ने जिला प्रशासन से गुप्ता लखमिनियां बांध की मरम्मत कराने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें