बरौनी : तेघड़ा पुलिस ने नक्सलग्रस्त किरतौल गांव में लखनचंद कोठी की जमीन पर अवैध कब्जा कर झोंपड़ियां बनाने के आरोप में गांव के ही नक्सल समर्थित कुल 17 लोगों के विरुद्ध तेघड़ा थाने में कांड संख्या 216/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. विदित हो कि तीन जुलाई को ‘प्रभात खबर’ में प्रमुखता […]
बरौनी : तेघड़ा पुलिस ने नक्सलग्रस्त किरतौल गांव में लखनचंद कोठी की जमीन पर अवैध कब्जा कर झोंपड़ियां बनाने के आरोप में गांव के ही नक्सल समर्थित कुल 17 लोगों के विरुद्ध तेघड़ा थाने में कांड संख्या 216/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. विदित हो कि तीन जुलाई को ‘प्रभात खबर’ में प्रमुखता के साथ इस संबंध में खबर प्रकाशित की गयी थी.
इसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आयी और स्पॉट का निरीक्षण करने के बाद दोषी लोगों पर प्रशासनिक कार्रवाई की गयी है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में जमीन के मालिक लखनचद मोकामा निवासी मुरारी कुमार सिंह की शिकायत पर प्राथमिकी की गयी है.
तेघड़ा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि किरतौल गांव में लखनचंद कोठी की जमीन पर अवैध रूप से आशियाना बनानेवाले लोगों को 10 दिनों के अंदर झोंपड़ियों को हटाने का अल्टीमेटम दिया गया है. इधर, डीएसपी मो अब्दुल्ला के नेतृत्व में पुलिस ने अवैध झोंपड़ियां बनानेवालों की तलाश में छापामारी की, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी. ज्ञात हो कि थाना क्षेत्र के उत्तरी बेल्ट में जमींदार लखनचंद कोठी की सैकड़ों बीघे जमीन पर वर्षो से नक्सलियों का कब्जा है.