18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपरंपार है मां की महिमा

संवाददाता, बेगूसराय .जिले के मंझौल अनुमंडल अंतर्गत कुंभी गांव में श्री वैष्णवी दुर्गा मां की महिमा अपरंपार है. माता यहां आनेवाले सभी भक्तों की मुरादें पूरी करती हैं. इसी का नतीजा है कि कलश स्थापन से लेकर विजयादशमी तक यहां जिले के विभिन्न क्षेत्रों से भक्तों का आना जारी है. इस बार पूजा में विशेष […]

संवाददाता, बेगूसराय .जिले के मंझौल अनुमंडल अंतर्गत कुंभी गांव में श्री वैष्णवी दुर्गा मां की महिमा अपरंपार है. माता यहां आनेवाले सभी भक्तों की मुरादें पूरी करती हैं. इसी का नतीजा है कि कलश स्थापन से लेकर विजयादशमी तक यहां जिले के विभिन्न क्षेत्रों से भक्तों का आना जारी है. इस बार पूजा में विशेष व्यवस्था की गयी है. पूजा समिति के व्यवस्थापक राजाराम सहनी, सचिव रामविलास महतो, अध्यक्ष जगत नारायण यादव, कोषाध्यक्ष परमानंद यादव समेत रामस्वारथ यादव, शिवजी साह, प्रेम सहनी, रामप्रकाश, नरेश साह, संयोजक दिवाकर सिंह, पूर्व मुखिया सुखदेव महतों, प्रमोद कुशवाहा, संतोष पासवान, राजेश कुमार, महेश यादव समेत अन्य लोग इस बार पूजा की व्यवस्था में रात-दिन लगे हुए हैं. पूजा समिति द्वारा इस बार जहां आकर्षक पंडाल बनाये गये हैं, वहीं माता की प्रतिमा को अंतिम रू प देने में कलाकार जुटे हुए हैं. इस बार की पूजा में विशेष बात यह है कि त्यागी श्रीराम दास जी महाराज द्वारा माता के प्रांगण में जमीन के अंदर समाधि सात अक्तूबर को ली गयी है. इसे देखने भीड़ लगी हुई है. प्रत्येक दिन बड़ी संख्या में विभिन्न क्षेत्रों से भक्त आकर समाधि क ी परिक्रमा कर माता का आशीर्वाद ले रहे हैं. समाधि के बाहर बाबा की शिष्या मीरा बहन रात-दिन बाबा की सलामती व समाज में शांति-भाईचारा के लिए पूजा में लीन हैं. मीरा बहन ने बताया कि बाबा एक समय चित्रकूट गये थे. मोहन दास उनके गुरु थे. उन्होंने ही उन्हें शिक्षा-दीक्षा दी. कुछ दिनों तक वे फल-फूल लेने लगे. उसके बाद वह भी छोड़ दिया. इसके बाद बाबा पत्ते का रस लेने लगे. उसके बाद वस्त्रहीन होकर तपस्या में लग गये. मीरा बहन ने बताया कि चित्रकूट टाटी घाट मंदाकनी गंगा के पास अगिA बनी काली का दर्शन प्राप्त हुआ. माता ने कहा कि तुम अब समाधि लेने लायक हो गये. वहां तीन महीने तक समाधि लेने का माता का आदेश हुआ. उसके बाद बाबा सभी जगहों पर घूम-घूम कर माता के आदेश से समाधि लेने लगे. कुंभी में बाबा की 122वीं समाधि है. बाबा समाधि से 12 अक्तूबर को दिन के डेढ़ बजे बाहर निकलेंगे. दुर्गापूजा को सफल बनाने में सराहनीय योगदान देनेवाले सहदेव बाबू सेवा संस्थान के सचिव सह जदयू नेता घनश्याम कुमार ने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन से बाबा की समाधि से बाहर निकलने के दौरान लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त करने की मांग की है. श्री कुमार ने भक्तों से भी अपील की है कि वे शांति व्यवस्था के साथ बाबा का दर्शन करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें