18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21 से प्रारंभ होगी स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा

बेगूसराय (नगर). ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के छात्रों के स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा 21 जुलाई से दो पालियों में प्रारंभ होगी. 21 जुलाई से आयोजित प्रतिष्ठा के विषयों को विभिन्न ग्रुपों में रखा गया है. इसके तहत ग्रुप ए में समाज शास्त्र, अर्थशास्त्र, भौतिकी, संस्कृत और ग्रुप बी में राजनीति शास्त्र, गणित व […]

बेगूसराय (नगर). ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के छात्रों के स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा 21 जुलाई से दो पालियों में प्रारंभ होगी. 21 जुलाई से आयोजित प्रतिष्ठा के विषयों को विभिन्न ग्रुपों में रखा गया है. इसके तहत ग्रुप ए में समाज शास्त्र, अर्थशास्त्र, भौतिकी, संस्कृत और ग्रुप बी में राजनीति शास्त्र, गणित व नाटक विषय को रखा गया है. वहीं ग्रुप सी में इतिहास, ग्रुप डी में जंतु विज्ञान, भूगोल, हिंदी, संगीत व परसियन, ग्रुप इ में गृह विज्ञान, मैथिली, ग्रामीण अर्थशास्त्र और वनस्पति विज्ञान शामिल हैं. वहीं ग्र्रुप एफ में मनोविज्ञान, उर्दू, प्राचीन इतिहास, ग्रुप जी में रसायन, अंगरेजी, दर्शनशास्त्र और ग्रुप एच में कॉमर्स और एंथ्रोपलॉजी रखा गया है. जिले के केंद्रों पर 21 जुलाई से प्रथम पाली में ग्रुप ए, द्वितीय पाली में ग्रुप बी, 22 जुलाई को प्रथम पाली, द्वितीय पाली में क्रमश: सी, डी, 23 जुलाई को इ, एफ और 24 जुलाई को ग्रुप जी, ग्रुप एच की परीक्षा होगी. वहीं चतुर्थ पत्र की परीक्षा 25 जुलाई से प्रथम पाली में ग्रुप ए, द्वितीय पाली में ग्रुप बी, 27 जुलाई को ग्रुप सी, ग्रुप डी, 28 जुलाई को ग्रुप इ, ग्रुप एफ और 29 जुलाई को प्रथम पाली में ग्रुप जी और द्वितीय पाली में ग्रुप एच की परीक्षा होगी. परीक्षा को लेकर कॉलेज में प्रधानाचार्य के नेतृत्व में विभिन्न केंद्रों पर तैयारी जोरों पर चल रही है. प्रधानाचार्य ने सभी छात्र-छात्राओं से निर्धारित तिथि में अपने-अपने विषयों के अनुसार परीक्षा में शरीक होने की अपील की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें