गढ़हारा. ललित नारायण मिथिला विश्व विद्यालय, दरभंगा की अंगीभूत इकाई एपीएसएम कॉलेज बरौनी में इनदिनों प्राध्यापकों की कमी का दंश छात्र-छात्राओं को झेलना पड़ रहा है. प्राध्यापकों की पढ़ाई बाधित होने से छात्रों में मायूसी है. वहीं एक ओर सरकार द्वारा सूबे के कॉलेजों में बेहतर शिक्षा की बात करती है. वहीं दूसरी ओर कॉलेज में कई विभागों के प्राध्यापकों के पद रिक्त हैं. जानकारी के अनुसार एपीएसएम कॉलेज बरौनी में विज्ञान संकाय में रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान, औद्योगिक रसायन े विभाग में प्राध्यापक नहीं है. जबकि कला संकाय में राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, दर्शन शास्त्र, उर्दू, प्राचीन भारतीय इतिहास एवं संस्कृत व खेलकूद विभाग के शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण के प्राध्यापक कॉलेज में रिक्त है, जबकि नये सत्र 2015-16 में इंटर व स्नातक में नामांकन जारी है. वहीं कॉलेज मंे प्राध्यापक का अभाव है. इस संबंध में प्राचार्य डॉ जयशंकर प्रसाद ने बताया कि प्राध्यापकों की कमी के बावजूद गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है. प्राध्यापकों को नियुक्त करने के लिए विश्वविद्यालय का ध्यान आकृष्ट कराया गया है.
BREAKING NEWS
एपीएसएम कॉलेज में प्राध्यापकों की कमी का दंश ढेल रहे छात्र
गढ़हारा. ललित नारायण मिथिला विश्व विद्यालय, दरभंगा की अंगीभूत इकाई एपीएसएम कॉलेज बरौनी में इनदिनों प्राध्यापकों की कमी का दंश छात्र-छात्राओं को झेलना पड़ रहा है. प्राध्यापकों की पढ़ाई बाधित होने से छात्रों में मायूसी है. वहीं एक ओर सरकार द्वारा सूबे के कॉलेजों में बेहतर शिक्षा की बात करती है. वहीं दूसरी ओर कॉलेज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement