वर्कशॉप में ठप हुआ कार्यमजदूरों की छंटनी का विरोध तसवीर- प्रदर्शन करते हड़ताली मजदूरतसवीर- 7साहेबपुरकमाल . गेमन इंडिया वर्कशॉप, मल्हीपुर के मजदूरों व कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर एक बार अनिश्तिकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. इस कारण वर्कशॉप में कामकाज ठप हो गया है. मजदूरों ने बताया कि बिना फाइनल हिसाब और भुगतान किये ही कई मजदूरों को कार्य से हटा दिया गया है और लगातार मजदूरों की छंटनी की जा रही है. प्रबंधन इस मामले को लेकर वार्ता करने को तैयार नहीं है. ऐसे में निर्णय लिया गया कि हड़ताल करना ही मजबूरी है. मजूदरों ने वेतन बढ़ोतरी का लाभ देने, छंटनीग्रस्त कर्मचारियों को फाइनल हिसाब कर शीघ्र भुगतान करने, ओवरटाइम भत्ता, मेडिकल सुविधा मुहैया कराने की मांग की. हड़ताल पर रामजी पंडित, श्रवण कुमार, कैलू साह, राजीव कुमार, निदेश, सुनील आदि शामिल हैं. बताते चलें कि मुंगेर रेल सह सड़क पुल निर्माण कंपनी गेमन इंडिया वर्कशॉप में इससे पूर्व भी कई बार हड़ताल और धरना-प्रदर्शन मजदूर कर चुके हैं. समझौता के अनुरूप प्रबंधन द्वारा कार्रवाई नहीं की गयी, जिससे मजदूरों में रोष व्याप्त है.
BREAKING NEWS
गेमन इंडिया के कर्मी गये हड़ताल पर
वर्कशॉप में ठप हुआ कार्यमजदूरों की छंटनी का विरोध तसवीर- प्रदर्शन करते हड़ताली मजदूरतसवीर- 7साहेबपुरकमाल . गेमन इंडिया वर्कशॉप, मल्हीपुर के मजदूरों व कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर एक बार अनिश्तिकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. इस कारण वर्कशॉप में कामकाज ठप हो गया है. मजदूरों ने बताया कि बिना फाइनल हिसाब और भुगतान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement