21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों ने की नाजीर को निलंबित करने की मांग

बखरी. प्रखंड नाजिर के द्वारा एक शिक्षक के साथ किये गये दुर्व्यवहार का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. शनिवार को शिक्षकों ने बीआरसी भवन में प्रखंड अध्यक्ष रामानंद पाठक की अध्यक्षता में बैठक कर नाजिर पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए निलंबन की मांग बीडीओ, एसडीओ व जिलाधिकारी से की. शिक्षकों ने अपनी एकजुटता दिखाते […]

बखरी. प्रखंड नाजिर के द्वारा एक शिक्षक के साथ किये गये दुर्व्यवहार का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. शनिवार को शिक्षकों ने बीआरसी भवन में प्रखंड अध्यक्ष रामानंद पाठक की अध्यक्षता में बैठक कर नाजिर पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए निलंबन की मांग बीडीओ, एसडीओ व जिलाधिकारी से की. शिक्षकों ने अपनी एकजुटता दिखाते हुए अनुमंडल कार्यालय का मार्च करते हुए स्थानीय दोनों पदाधिकारियों को मांगपत्र सौंपा. ज्ञात हो कि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सुग्गा के शिक्षक जवाहर सहनी ने ड्यूटी के दौरान अपना बीएलओ का पारिश्रमिक मांगे जाने पर प्रखंड नाजिर के द्वारा दुर्व्यवहार व मारपीट करने का आरोप लगाया था. इसी के बाद संघ ने निर्णय लिया कि शिक्षक अब बीएलओ कार्य का बहिष्कार करेंगे. शिक्षकों ने उच्च न्यायालय, पटना के आदेश के आलोक में गैर शैक्षणिक कार्य में लगे शिक्षकों को मूल विद्यालय में विरमित करने की मांग की. बैठक में बीआरपी मनोज कुमार, समन्वयक रामानंद राय, राकेश कुमार, प्रखंड सचिव रामकुमार सहनी, दिलीप झा, क्रांति कुमार, दिलीप चौरसिया, संजीव कुमार, दुलारचंद पंडित, चंद्रजीत यादव समेत अन्य शिक्षक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें