18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे दिन भी बारिश, शहर की बिगड़ी सूरत

बेगूसराय : दूसरे दिन भी झमाझम बारिश से एक तरफ जहां ऊमस भरी गरमी से लोग राहत महसूस कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर शहर के कई वार्डो में जलजमाव की समस्या गंभीर होने से लोग किच-किच से परेशान हैं. बारिश होने के बाद लोगों को सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. […]

बेगूसराय : दूसरे दिन भी झमाझम बारिश से एक तरफ जहां ऊमस भरी गरमी से लोग राहत महसूस कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर शहर के कई वार्डो में जलजमाव की समस्या गंभीर होने से लोग किच-किच से परेशान हैं. बारिश होने के बाद लोगों को सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. मंगलवार को भी सुबह से लेकर शाम तक रुक-रुक कर बारिश होने से लोगों की परेशानी काफी बढ़ गयी. रोजा को लेकर इन दिनों बाजारों में विशेष चहल-पहल बनी रहती है, लेकिन बारिश हो जाने के बाद मार्केट पर इसका असर पड़ने लगता है.
जलजमाव से लोहियानगर की स्थिति बनी नारकीय
बारिश होने के बाद सबसे अधिक परेशानी शहर के सबसे घनी आबादीवाले लोहियानगर के लोगों के समक्ष हो जाती है. बताया जाता है कि हल्की बारिश होने के बाद भी लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो जाता है.
ज्ञात हो कि लोहियानगर में एक मात्र मुख्य सड़क की हालत जजर्र बनी हुई है. बारिश होते ही इस सड़क की स्थिति नारकीय हो जाती है. कई दिनों तक बारिश का पानी सड़क पर ही जमा रहता है. घर से निकल कर बाजारों तक पहुंचने और फिर बाजारों से घर तक आने में लोगों को भीषण परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है.
लोहियानगर ओवरब्रिज के समीप सड़क बनी जानलेवा
लोहियानगर ओवारब्रिज के समीप की सड़क इन दिनों जानलेवा बनी हुई है. बताया जाता है कि इन दिनों लोहियानगर रेल ओवरब्रिज का काम चल रहा है. इसके तहत मुख्य सड़क के बगल से मिट्टीवाले रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है.
बारिश होने के बाद मिट्टी पूरी तरह कीचड़मय हो जाती है. नतीजा होता है कि जब भी लोग उक्त रास्ते से गुजरते हैं उसमें अधिकांश पैदल चलने वाले लोग एवं बाइक सवार दुर्घटना ग्रस्त हो जाते हैं, जिससे लोगों में हमेशा आक्रोश बना रहता है. इसके अलावे भी शहर के सवरेदयनगर, पोखड़िया, चट्टी रोड, स्टेशन रोड समेत अन्य जगहों की स्थिति हल्की बारिश होने के बाद ही नारकीय हो जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें