18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दर्द बढ़ता गया, रात ..

बेगूसराय (नगर) .बेगूसराय का 41वां स्थापना दिवस पूरे उल्लास के साथ बुधवार की रात संपन्न हो गया. सुबह में समारोह की शुरुआत गांधी स्टेडियम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों एवं प्रदर्शनी से हुई. देर शाम तक गांधी स्टेडियम में लोगों का मेला लगा रहा. इसमें आकर्षण का केंद्र जिले ही नहीं, राज्य में […]

बेगूसराय (नगर) .बेगूसराय का 41वां स्थापना दिवस पूरे उल्लास के साथ बुधवार की रात संपन्न हो गया. सुबह में समारोह की शुरुआत गांधी स्टेडियम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों एवं प्रदर्शनी से हुई. देर शाम तक गांधी स्टेडियम में लोगों का मेला लगा रहा. इसमें आकर्षण का केंद्र जिले ही नहीं, राज्य में रंग जगत में अपनी पहचान बनानेवाले अनिल पतंग ने इस बार जिले के विभिन्न रचनाकारों एवं लेखकों द्वारा लिखी गयी पुस्तकों का स्टॉल लगाया था. यहां लोगों की काफी भीड़ लगी रही. इसके अलावा सूचना तकनीकी के क्षेत्र में वीपीएस कंप्यूटर द्वारा लगाये गये स्टॉल पर भी पूरे दिन युवाओं की भीड़ देखी गयी. इसके अलावा विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी व स्टॉलों पर लोगों का मेला लगा रहा. इस कार्यक्रम के पश्चात संध्या में बेगूसराय स्थापना दिवस का मुख्य समारोह हुआ. इसमें जिला प्रशासन के अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम के पश्चात गांधी स्टेडियम के मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति शुरू हुई. इसके लिए इस बार समाजसेवी सुभाष कुमार कंगन ने अथक प्रयास के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर के ख्यातिप्राप्त गजलकार चंदन दास के कार्यक्रम की प्रस्तुति की. इस गजलकार को सुनने के लिए जिले के बाहर से भी बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे थे.

जैसे ही गजलकार चंदन दास गांधी स्टेडियम के मंच पर पहुंचे कि हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शकों ने करतल ध्वनि से उनका स्वागत किया. मंच पर आने के बाद जिलाधिकारी मनोज कुमार की पत्नी, सदर एसडीओ सत्यप्रकाश मिश्र की पत्नी एवं उपसमाहर्ता अनिशा ने चंदन दास समेत उनकी टीम में शामिल सभी कलाकारों का बुके से स्वागत किया. इसके बाद गजलकार चंदन दास की प्रस्तुति शुरू हुई. उनके गजल दर्द बढ़ता गया, रात ढलती गयी तुम न आये मेरा दम निकलता रहा की प्रस्तुति ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया. इसी तरह उनकी अगली प्रस्तुति खाक तो हम हो गये, मिट कर मोहब्बत में मगर अश्क तो फिर भी मेरा इम्तहां लेता रहा की प्रस्तुति ने तो दर्शकों को देर रात तक गांधी स्टेडियम में बैठने के लिए मजबूर किया.

चंदन दास को सुनने के लिए जिलाधिकारी मनोज कुमार, उपविकास आयुक्त प्रभात कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता नरेंद्र कुमार झा, सदर एसडीओ सत्यप्रकाश मिश्र, जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमुद नारायण झा, सिविल सजर्न डॉ सोनेलाल अकेला, एनडीसी अनिल रमण, नगर निगम के महापौर संजय सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा, नगर जदयू के अध्यक्ष भूमिपाल राय, जदयू नेता नित्यानंद सिंह, भाजपा नेता मनहर देव, डॉ बलवन कुमार, डॉ मनीष देवा, एसएनएनआर कॉलेज चमथा के प्राचार्य प्रो अशोक कुमार सिंह, भाजपा नेत्री रंजना मिश्र, शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह, समाजसेवी सुभाष कुमार ईश्वर उर्फ कंगन, अनिल पतंग समेत बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें