23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभद्र व्यवहार करनेवालों पर करें सख्ती

बेहतर कानून व्यवस्था व वाहन चेकिंग के लिए जिला पुलिस ने किया मॉक ड्रील तसवीर- मॉक ड्रील के दौरान वाहन चेकिंग करते पुलिसकर्मी एवं मोनेटरिंग करते एसपीतसवीर-15,16बेगूसराय (नगर). जिले में बेहतर कानून व्यवस्था व वाहन चेकिंग के लिए पुलिस लाइन में एसपी मनोज कुमार के नेतृत्व में मॉक ड्रिल किया गया. इस मौके पर वाहन […]

बेहतर कानून व्यवस्था व वाहन चेकिंग के लिए जिला पुलिस ने किया मॉक ड्रील तसवीर- मॉक ड्रील के दौरान वाहन चेकिंग करते पुलिसकर्मी एवं मोनेटरिंग करते एसपीतसवीर-15,16बेगूसराय (नगर). जिले में बेहतर कानून व्यवस्था व वाहन चेकिंग के लिए पुलिस लाइन में एसपी मनोज कुमार के नेतृत्व में मॉक ड्रिल किया गया. इस मौके पर वाहन चेकिंग के दौरान आम लोगों के साथ पुलिस का किस तरीके का बरताव होना चाहिए. इसके बारे में टिप्स दिये गये. एसपी ने पुलिसकर्मियों को अच्छे व्यवहार बरतने और अभद्र बरतने वालों के साथ सख्ती बरतने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य वाहन चेकिंग को चुस्त-दुरुस्त बनाना था. इस मौके पर पुलिस प्रशासन के इस मॉक ड्रिल को देखने के लिए आम लोगों की भीड़ देखी गयी. मॉक ड्रिल के दौरान सब कुछ नाटकीय अंदाज में चलता रहा. इस दौरान हथियार तस्कर सहित वाहन को चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों के द्वारा पकड़ा गया. इस दौरान हरहर महादेव व सिंघौल जांच चौकी बनायी गयी थी. इस दौरान पुलिस की नजरों से बच कर वाहन लेकर भागनेवालों को कैसे सूचना देकर आगे के प्वाइंट पर पकड़ा जा सके इसको बखूबी दिखाया गया. मौके पर एएसपी कुमार मयंक, कुमार आशीष, सदर डीएसपी राजकिशोर सिंह, तेघड़ा के डीएसपी मो अब्दुल्ला समेत अन्य पुलिस के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें