Advertisement
जेइ व एसडीओ को बनाया बंधक
सात दिनों से बिजली बाधित रहने से आक्रोशित हुए उपभोक्ता बेगूसराय(नगर) : मंगलवार की शाम आक्रोशित उपभोक्ताओं ने बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर एक सिंघौल में बिजली विभाग की लचर व्यवस्था के विरोध में विभाग के जेइ आदित्य कुमार एवं एसडीओ धनंजय सिंह को बंधक बना लिया, जिससे काफी देर तक अफरा-तफरी का […]
सात दिनों से बिजली बाधित रहने से आक्रोशित हुए उपभोक्ता
बेगूसराय(नगर) : मंगलवार की शाम आक्रोशित उपभोक्ताओं ने बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर एक सिंघौल में बिजली विभाग की लचर व्यवस्था के विरोध में विभाग के जेइ आदित्य कुमार एवं एसडीओ धनंजय सिंह को बंधक बना लिया, जिससे काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल उक्त वार्ड में बना रहा.
बजली विभाग के पदाधिकारियों को बंधक बनाने वाले आक्रोशित उपभोक्ताओं का कहना था कि बिजली विभाग की लापरवाही से अभी तक एक सप्ताह से जले हुए 440 वोल्ट के तार को बदला नहीं जा सका है. नतीजा है कि बिजली की आपूर्ति ठप है.
इस मौके पर उपभोक्ता मनीष कुमार, बजरंगी महतो, सूरज कुमार, श्रवण कुमार शर्मा, राजन कुमार समेत अन्य उपभोक्ताओं ने बताया कि वार्ड नंबर एक में मात्र एक ही ट्रांसफॉर्मर है और इससे एक हजार उपभोक्ता हैं. नतीजा है कि अधिक उपभोक्ताओं की संख्या रहने से हमलोगों को वोल्टेज नहीं मिल पाता है.
उपभोक्ताओं का कहना है कि एक 200 केभीए का ट्रांसफॉर्मर है. इस पर अधिक लोड रहने के कारण बार-बार जल जाता है. उपभोक्ताओं का कहना था कि जब तक जिस तरह से रेलवे लाइन के नीचे से अंडर ग्राउंड 440 वोल्ट का तार आया है. उसी प्रकार से 11 हजार वोल्ट का तार नहीं पहुंचता है. तब तक बिजली की स्थिति ठीक नहीं हो सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement