Advertisement
ग्रामीणों ने विद्यालय में जड़ा ताला
पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि देने में अनियमितता बरतने व विद्यालय का चापाकल खराब होने पर हुए आक्रोशित बेगूसराय(नगर) : नगर निगम क्षेत्र के सिंघौल वार्ड नंबर एक स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में ग्रामीणों व छात्रों ने विद्यालय प्रबंधन के विरोध में विद्यालय में ताला जड़ दिया. समिति के अध्यक्ष शंकर पासवान एवं मनीष कुमार […]
पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि देने में अनियमितता बरतने व विद्यालय का चापाकल खराब होने पर हुए आक्रोशित
बेगूसराय(नगर) : नगर निगम क्षेत्र के सिंघौल वार्ड नंबर एक स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में ग्रामीणों व छात्रों ने विद्यालय प्रबंधन के विरोध में विद्यालय में ताला जड़ दिया.
समिति के अध्यक्ष शंकर पासवान एवं मनीष कुमार के नेतृत्व में अभिभावकों ने विद्यालय में ताला लगा कर विरोध प्रकट किया. आक्रोशित लोगों का कहना था कि विद्यालय प्रधान के द्वारा 2013-14 एवं 2014-15 वित्तीय वर्ष में पोशाक एवं छात्रवृत्ति की राशि वितरित करने में अनियमितता बरती गयी है. विद्यालय का चापाकल खराब है. पानी के लिए इस गरमी के मौसम में विद्यालय में पढ़नेवाले छात्र-छात्राओं को भटकना पड़ रहा है.
इसके बाद भी विद्यालय में कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है. आक्रोशित लोगों ने जिला प्रशासन से इस विद्यालय के कार्यकाल की जांच कराने की मांग की. इस मौके पर विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष शंकर पासवान, मनीष कुमार, संतोष कुमार, धीरज कुमार, मो रहमत अली, मो अफरोज समेत अन्य लोग उपस्थित थे. इस संबंध में विद्यालय की प्रधान उमा कुमारी ने कहा कि ग्रामीणों के सभी आरोप बेबुनियाद हैं. शिक्षा समिति विद्यालय संचालन में सहयोग की भूमिका नहीं कर पूर्वाग्रह से ग्रसित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement