21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

40 विद्यालयों में चापाकल बंद मिले

विभिन्न विद्यालयों में पीएचइडी के अधिकारियों ने की चापाकलों की जांचबेगूसराय के आधा दर्जन मोबाइल रिपेयरिंग वैन द्वारा चापाकलों को ठीक किया गयातसवीर- विद्यालय में चापाकल ठीक करते मोबाइल वैन कर्मीतसवीर-13(आवश्यक)छौड़ाही . प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में चापाकलों की जांच पीएचइडी के अधिकारियों के द्वारा गुरुवार को किया गया. एसडीओ राजेश्वर प्रसाद एवं जेइ विजय […]

विभिन्न विद्यालयों में पीएचइडी के अधिकारियों ने की चापाकलों की जांचबेगूसराय के आधा दर्जन मोबाइल रिपेयरिंग वैन द्वारा चापाकलों को ठीक किया गयातसवीर- विद्यालय में चापाकल ठीक करते मोबाइल वैन कर्मीतसवीर-13(आवश्यक)छौड़ाही . प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में चापाकलों की जांच पीएचइडी के अधिकारियों के द्वारा गुरुवार को किया गया. एसडीओ राजेश्वर प्रसाद एवं जेइ विजय वर्मा ने बताया कि विद्यालयों के चापाकलों में गड़बड़ी की लगातार शिकायत मिल रही थी. जांच में 40 विद्यालयों में चापाकल बंद पाये गये. लोक स्वास्थ्य प्रमंडल बेगूसराय के आधा दर्जन मोबाइल रिपेयरिंग वैन द्वारा चापाकलों को ठीक कर पेयजल छात्रों को उपलब्ध कराया गया. मध्य विद्यालय, ऐजनी के चार, मध्य विद्यालय, हरेरामपुर, शाहपुर, भोजा, मिल्की, बरैपुरा, सहुरी, समेत अन्य जगहों के चापाकल ठीक होने की बात प्रधानाध्यापक रामकुमार रमण, रमेंद्र रमण, जमशेद आलम, सुभाष यादव ने कहीं. बीडीओ राजदेव कुमार रजक ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय स्थित जलमीनार से पानी सप्लाइ प्रारंभ कर दी गयी है. पेयजल की अब कोई समस्या नहीं है. इस मौके पर सहदेव बाबू सेवा संस्थान के सचिव घनश्याम कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें