Advertisement
वाहन से कुचल कर किशोर की मौत, जाम
बरौनी : जिले में ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त होकर रह गयी है. इससे औसतन हर दिन एक की जान जा रही है. जिला मुख्यालय से लेकर विभिन्न थाना क्षेत्रों में सड़क हादसे का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. फुलवड़िया थाना क्षेत्र के आलू चट्टी रोड, शोकहारा में सोमवार को पिकअप मालवाहक गाड़ी से कुचल कर […]
बरौनी : जिले में ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त होकर रह गयी है. इससे औसतन हर दिन एक की जान जा रही है. जिला मुख्यालय से लेकर विभिन्न थाना क्षेत्रों में सड़क हादसे का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है.
फुलवड़िया थाना क्षेत्र के आलू चट्टी रोड, शोकहारा में सोमवार को पिकअप मालवाहक गाड़ी से कुचल कर करीब 10 वर्षीय एक किशोर की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद वाहनचालक गाड़ी लेकर चालक फरार हो गया. इसके विरोध में मृतक के परिजनों सहित सैकड़ों आक्रोशित लोगों ने शव के साथ सड़क जाम कर तीन घंटे तक विरोध-प्रदर्शन किया. सड़क जाम के कारण बरौनी-तेघड़ा पथ पर वाहनों का परिचालन घंटों ठप रहा. सड़क पर मासूम बालक के शव को देख कर लोगों का आक्रोश भड़क उठा.
मृतक के परिजनों के करुण कंद्रन से माहौल गमगीन हो गया. घटना की सूचना मिलते ही तेघड़ा के एसडीओ राकेश कुमार झा, अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी अनिल कुमार तिवारी, बीडीओ भरत कुमार सिंह व तेघड़ा थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया. फुलवड़िया के थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साहू ने बताया कि मृतक की पहचान शोकहारा रोशन टोला निवासी मो अकरम के पुत्र मो मेराज के रूप में की गयी है. मासूम बालक साइकिल से सड़क पार कर था.
इसी दौरान मालवाहक वाहन की चपेट में आ गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. एसडीओ ने मृतक के परिजनों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया. हादसे में किशोर की मौत के बाद गांव में शोक की लहर छा गयी है. मृतक के घर शोक संवेदना व्यक्त करनेवालों का तांता लगा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement