बेगूसराय/वीरपुर : वीरपुर थाना क्षेत्र के भवानंदपुर निवासी सागर चौधरी के 20 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार का बीती रात कुछ लोगों ने धारदार हथियार से गुप्तांग को काट दिया, जिससे वह गंभीर रू प से घायल हो गया. बाद में चिंताजनक अवस्था में उसे ऐलेक्सिया अस्पताल में भरती कराया गया है.
जहां अस्पताल के निदेशक डॉ धीरज कुमार शांदिल्या के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम युवक की जान बचाने में जुट गये हैं. वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों में चर्चा है कि उक्त युवक का किसी लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी दौरान उसकी प्रेमिका की शादी हो गयी. इसी के तहत उक्त युवक ने स्वयं इस घटना को अंजाम दिया. मामला जो भी हो फिलहाल चिकित्सक उसकी जान बचाने में जुट गये हैं. इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गरम है.