बेगूसराय(नगर). लोक कलाओं के संवर्धन एवं युवा कलाकारों को रंग प्रशिक्षण के लिए समर्पित संस्था के द्वारा तीन दिवसीय रंगताल नाट्योत्सव संपन्न हुआ. इस मौके पर युवा रंग निर्देशक रविन कुमार के निर्देशन में भिखारी ठाकुर की रचना बिदेसिया का मंचन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बेगूसराय नगर निगम के मेयर संजय सिंह, शिक्षाविद् व समाजसेवी सर्वेश कुमार, एसएनएनआर कॉलेज, चमथा के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह अमर, वरिष्ठ रंगकर्मी अनिल पतंग, जनकवि दीनानाथ सुमित्र द्वारा संयुक्त रू प से दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस मौके पर आमंत्रित अतिथियों को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. उद्घाटन के बाद आयोजित बिदेसिया नाटक में विदेशी की भूमिका में रविन कुमार,प्यारी सुंदरी की भूमिका में आंचल कुमारी ने अपने उत्कृष्ट अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया. दूसरी पत्नी की भूमिका में बलिराम कुमार ने अपने अभिनय से सबको प्रभावित किया. नर्तक के रू प में दीपक कुमार, रविंद्र कुमार, अंजली कुमारी ने दर्शकों की खूब बाहवाही लूटी. जोकर के रू प में अमर कुमार, सूत्रधार की भूमिका में फरजाना खातुन, देवर के रू प में सुमन कुमार एवं बबुआ ढबढब के रू प में हरिशंकर कुमार ने अपने अभिनय से दर्शकों को बांध कर रखा. संगीत निर्देशन सत्यनारायण पासवान ने किया. नाल पर महेश्वर सहनी, नगाड़ा पर अरविंद राम, क्लारनेट पर महेंद्र राम ने अपने संगीत से नाटक को गति प्रदान किया. प्रकाश संचालन मनोज कुमार ने एवं मंच संचालन चंद्रशेखर कुमार ने किया.
BREAKING NEWS
तीन दिवसीय रंगताल नाट्योत्सव समाप्त
बेगूसराय(नगर). लोक कलाओं के संवर्धन एवं युवा कलाकारों को रंग प्रशिक्षण के लिए समर्पित संस्था के द्वारा तीन दिवसीय रंगताल नाट्योत्सव संपन्न हुआ. इस मौके पर युवा रंग निर्देशक रविन कुमार के निर्देशन में भिखारी ठाकुर की रचना बिदेसिया का मंचन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बेगूसराय नगर निगम के मेयर संजय सिंह, शिक्षाविद् व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement