माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन में विलंब के खिलाफ हुए आक्रोशित तसवीर-पुतला दहन करते शिक्षक अभ्यर्थीतसवीर-2बेगूसराय (नगर). माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन में विलंब के खिलाफ आक्रोशित शिक्षक अभ्यर्थियों ने गुरुवार को समाहरणालय चौक पर उपविकास आयुक्त का पुतला दहन किया. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू सिंह के नेतृत्व में शिक्षक अभ्यर्थियों ने जम कर नारेबाजी की. पुतला दहन के दौरान आयोजित प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए राजू सिंह ने कहा कि शासन और प्रशासन में बैठे लोग नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. आदर्श आचार संहिता के नाम पर नियोजन को टालने या विलंब करने की प्रशासनिक साजिश को शिक्षक अभ्यर्थी कतई बरदाश्त नहीं करेंगे. नियोजन प्रक्रिया में की जा रही देरी कर अभ्यर्थियों का आर्थिक शोषण करने की साजिश की जा रही है. इसके खिलाफ बड़ी लड़ाई की तैयारी में शिक्षक अभ्यर्थी कमर कस चुके हैं. संघ के प्रवक्ता हिटलर कुमार सिंह ने कहा कि अभ्यर्थियों को अविलंब नियोजन पत्र बांटा जाये, अन्यथा अभ्यर्थी मजबूर होकर संघर्ष के लिए सड़क पर उतरेंगे. मौके पर शिक्षक अभ्यर्थी प्रशांत कुमार, वीरेंद्र कुमार यादव, शंभु कुमार, मंतोष राय समेत अन्य लोग मौजूद थे.
शिक्षक अभ्यर्थियों ने डीडीसी का पुतला फूंका
माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन में विलंब के खिलाफ हुए आक्रोशित तसवीर-पुतला दहन करते शिक्षक अभ्यर्थीतसवीर-2बेगूसराय (नगर). माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन में विलंब के खिलाफ आक्रोशित शिक्षक अभ्यर्थियों ने गुरुवार को समाहरणालय चौक पर उपविकास आयुक्त का पुतला दहन किया. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू सिंह के नेतृत्व में शिक्षक अभ्यर्थियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement