Advertisement
घायल युवक की हालत चिंताजनक
महेशवाड़ा में भूमि विवाद में हुई गोलीबारी में घायल युवक का हो रहा इलाज बेगूसराय (नगर) : जिले के नावकोठी थाना क्षेत्र महेशवाड़ा में सोमवार को भूमि विवाद में गोलीबारी की हुई घटना में घायल पंकज कुमार मिश्र की स्थिति अत्यंत नाजुक बनी हुई है. हालांकि, उक्त घायल युवक को बचाने में ऐलेक्सिया अस्पताल जुटा […]
महेशवाड़ा में भूमि विवाद में हुई गोलीबारी में घायल युवक का हो रहा इलाज
बेगूसराय (नगर) : जिले के नावकोठी थाना क्षेत्र महेशवाड़ा में सोमवार को भूमि विवाद में गोलीबारी की हुई घटना में घायल पंकज कुमार मिश्र की स्थिति अत्यंत नाजुक बनी हुई है. हालांकि, उक्त घायल युवक को बचाने में ऐलेक्सिया अस्पताल जुटा हुआ है. जिले में जिस तरह से भूमि विवाद की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है उससे लोगों में दहशत होना स्वाभाविक है. कोई ऐसा दिन नहीं है, जब जमीन विवाद में आपराधिक घटनाएं नहीं घटती हों. पुलिस लाख कोशिश कर ले, लेकिन अपराधी अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं.
80 फीसदी घटनाओं का मुख्य कारण भूमि विवाद
नावकोठी के महेशवाड़ा में जिस तरह से दो गुटों के बीच जमीन विवाद में गोलीबारी की घटना हुई और अपराधियों की गोली से दो लोग गंभीर रू प से जख्मी हुए, उससे घटना के दूसरे दिन भी लोगों में दहशत का माहौल देखा गया. जमीन विवाद पर अंकुश लगाने में जिले की पुलिस पूर्ण रू प से विफल साबित हुई है. जानकर आश्चर्य होगा कि जिले में 80 प्रतिशत से अधिक घटनाओं का प्रमुख कारण भूमि विवाद है. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जमीन विवाद में खूनी संघर्ष लगातार जारी है. भूमि विवाद के पीछे कहीं-न-कहीं सफेदपोश लोगों का संरक्षण अपराधियों को मिलते रहा है. इसी का नतीजा है कि अपराधी अपनी हरकत से बाज नहीं आ कर पुलिस प्रशासन को हमेशा चुनौती देते रहे हैं.
चिकित्सकों की मेहनत से बची जान
नावकोठी के महेशवाड़ा में भूमि विवाद में हुई गोलीबारी में जिस तरह पंकज कुमार मिश्र अपराधियों की गोली से जख्मी हो गये थे कि उनका बच पाना मुश्किल था. घटना के बाद उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया.
घायल की हालत बिगड़ते देख पटना न जाकर परिवार के लोगों ने ऐलेक्सिया अस्पताल में भरती करया, जहां अस्पताल के निदेशक डॉ धीरज कुमार शांदिल्य के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम ने घायल युवक को लगभग तीन घंटे की सफल सजर्री के बाद बचा लिया. डॉ शांदिल्या ने कहा कि मरीज को बचाने के लिए अस्पताल कोई कसर नहीं छोड़ रहा है.
घटना के बाद पुलिसिया हरकत तेज
भूमि विवाद में गोलीबारी और दो लोगों के जख्मी होने के बाद पुलिस के द्वारा क्षेत्र में सघन छापेमारी की जा रही है. गोलीबारी की घटना के बाद दर्ज मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया गया है.
नावकोठी : प्रखंड बीस सूत्री कार्यालय में जदयू, राजद, कांग्रेस महागंठबंधन कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता पूर्व प्रमुख गंगाराम महतो ने की. विधान पार्षद उम्मीदवार डॉ संजीव सिंह के नामांकन के लिए 16 जून को अपनी सहमति देने का निर्णय लिया गया. बैठक में बीस सूत्री अध्यक्ष केशरी नंदन मिश्र, सिकंदर राम, अनमोल कुमार, शकील अहमद, सुरेंद्र पासवान आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement