17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्सपायर सिलिंडर की आपूर्ति

रसोई गैस सिलिंडर से आग लगने की घटना में हो रही है लगातार वृद्धि रसोई गैस के इस्तेमाल को लेकर अब भी जागरू कता की है घोर कमी बेगूसराय (नगर) : रसोई गैस पर खाना पकाना जितना ही आरामदेह है उतना ही खतरनाक भी साबित होता है. रसोई गैस के इस्तेमाल एवं इसके रखरखाव को […]

रसोई गैस सिलिंडर से आग लगने की घटना में हो रही है लगातार वृद्धि
रसोई गैस के इस्तेमाल को लेकर अब भी जागरू कता की है घोर कमी
बेगूसराय (नगर) : रसोई गैस पर खाना पकाना जितना ही आरामदेह है उतना ही खतरनाक भी साबित होता है. रसोई गैस के इस्तेमाल एवं इसके रखरखाव को लेकर अब भी खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष जागरू कता की जरू रत है.
इस दिशा में विभाग को सकारात्मक पहल करनी चाहिए ताकि आये दिन रसोई गैस के सिलिंडर से हो रही घटनाओं पर अंकुश लग सके. रसोई गैस की सिलिंडर तो लोग धड़ल्ले से प्रयोग तो कर लेते हैं लेकिन इस सिलिंडर का प्रयोग कैसे किया जाये और इसमें किस तरह की सावधानियां बरती जाये. इस दिशा में कोई जानकारी रसोई गैस का इस्तेमाल करनेवाले उपभोक्ता नहीं रख पाते हैं. नतीजा होता है कि रसोई गैस पर खाना बनाना कई लोगों के लिए मौत को दावत देना साबित हो रहा है.
अधिसंख्य लोग अब रसोई गैस सिलिंडर का ही करते हैं इस्तेमाल : एक समय था जब रसोई गैस के सिलिंडर का इस्तेमाल कुछ चुनिंदे लोग ही किया करते थे लेकिन बदलते परिवेश में आज यह फैशन की वस्तु बन गयी है. अब अधिकतर घरों में गृहिणी रसोई गैस पर खाना बनाना चाहती है.
सबसे ताज्जुब की बात तो यह है कि गांवों में जहां लोग लकड़ी, कोयले व अन्य जलावन से खाना बनाते थे. आज की तिथि में अब गांवों में भी 80 प्रतिशत लोग रसोई गैस का ही इस्तेमाल करने लगे हैं. रसोई गैस पर खाना बनाना कोई बुरी बात नहीं लेकिन इसमें सावधानियां बरतने की विशेष जरू रत है ताकि किचेन में खाना बनाते समय किसी प्रकार की अनहोनी की घटना न घटे.
सिलिंडर लेने के समय उपभोक्ता नहीं रखते हैं ध्यान : उपभोक्ताओं जिस समय रसोई गैस सिलिंडर लोग अपने किचेन तक लाते हैं. उसी समय सिलिंडर को चेक कर लेना चाहिए कि यह सिलिंडर एक्सपायरी तो नहीं है. अगर इस तरह का लिखा हुआ सिलिंडर किसी प्रकार से हाथ लग जाये, तो उसे तुरंत एजेंसी को लौटा देना चाहिए लेकिन उपभोक्ता सिलिंडर को बगैर चेक किये ही अपने किचेन तक पहुंचा देते हैं. जैसे ही किचेन में गृहिणी खाना बनाने के लिए सिलिंडर को खोल कर चूल्हे को जलाना चाहती हैं, वैसे ही उक्त एक्सपायरी सिलिंडर से आग भभक उठता है और यह गृहिणी समेत अन्य लोगों के लिए जानलेवा साबित होता है.
उपभोक्ताओं में अब भी है जागरू कता की कमी : रसोई गैस के सिलिंडर के मामले में अभी भी कई ऐसे परिवार हैं. जिनमें जागरू कता की घोर कमी है. किचेन में चूल्हा और गैस सिलिंडर कैसे रखा जाये. इसकी भी जानकारी अधिकतर लोगों को नहीं है. चूल्हे की ठीक बगल में लोग गैस सिलिंडर रख देते हैं, जो खतरों से भरा होता है. इसके अलावे गैस सिलिंडर से जो पाइप चूल्हे तक पहुंचती है उस पर भी लोगों का ध्यान नहीं जा पाता है. पाइप को हमेशा चेक करते रहने की जरू रत है कि कहीं पाइप लीक होकर गैस का रिसाव बाहर तो नहीं हो रहा है.
इसका जरूर रखें ख्याल
रसोई गैस के सिलिंडर के रेगुलेटर लगानेवाले स्थान के समीप हैंडिल की एक पट्टी पर एक्सपायरी तिथि लिखी रहती है. उस जगह पर सिलिंडर बनाने का डेट लिखा रहता है. 16 अंकों में सिलिंडर का नंबर दर्ज रहता है. हैंडिल क े दूसरे भाग में वजन दर्ज रहता है. रसोई गैस सिलिंडर लेने से पूर्व इसे एक बार जरूर देख लें.
क्या कहता है नियम
रसोई गैस एजेंसी क ो दिया जानेवाला सिलिंडर जब खाली होकर कंपनी के गोदाम तक पहुंचते हैं, तो नियम के अनुरूप वहां उसकी जांच कर एक्सपायर सिलिंडरों को छांट कर अलग रखना होता है, परंतु उस पर कंपनी स्तर पर ध्यान नहीं दिया जाना सबसे खतरनाक बन गया है. गैस एजेंसीवाले को भी फुरसत नहीं है कि वे कुछ कर सके.
कुछ घटनाएं पुष्टि करने के लिए काफी हैं
चेरियाबरियारपुर की पबड़ा पंचायत के काजीचक गांव में बुधवार की दोपहर डेढ़ बजे रसोई गैस सिलिंडर फटने से दो मंजिला इमारत में आग लग गयी. उक्त घटना लड्डलाल चौधरी के पुत्र महेश चौधरी के घर में घटी. इसमें मुकेश चौधरी एवं मनोज चौधरी तीनों भाई का सभी सामान जल कर राख हो गया. सिलिंडर के विस्फोट के कारण दो मंजिली बिल्डिंग की दीवार भी फट कर क्षतिग्रस्त हो गयी.
बछवाड़ा की गोविंदपुर तीन पंचायत के सूरो गांव में बुधवार की देर रात सूरो गांव निवासी सीताराम राय के घर गैस सिलिंडर से आग लग जाने के कारण खपरैल के दो घर जल कर राख हो गये. इस घटना में लाखों रुपये के सामान की क्षति होने की बात बतायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें