29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…. बापू आप इमेल व कंप्यूटर पर कितना समय देते हैं

बेगूसराय. मिथिला धाम, भरौल में संत मोरारी बापू की राम कथा में प्रत्येक दिन आनेवाले भक्त बापू से सीधा संवाद भी स्थापित करते हैं. बापू के भक्त एक कागज में लिख कर अपना प्रश्न बापू के समक्ष रखते हैं और बापू भी बड़े ही सहज और सरल अंदाज में अपने भक्तों के प्रश्नों का जवाब […]

बेगूसराय. मिथिला धाम, भरौल में संत मोरारी बापू की राम कथा में प्रत्येक दिन आनेवाले भक्त बापू से सीधा संवाद भी स्थापित करते हैं. बापू के भक्त एक कागज में लिख कर अपना प्रश्न बापू के समक्ष रखते हैं और बापू भी बड़े ही सहज और सरल अंदाज में अपने भक्तों के प्रश्नों का जवाब दे रहे हैं. इस मौके पर एक भक्त बापू से पूछा कि बापू आपका इमेल क्या है. आप कंप्यूटर पर कितना देर समय देते हैं. बापू मुस्कुरा कर अपने भक्तों को कहते हैं कि बापू तीन बार मैट्रिक फेल हंै. इमेल और कंप्यूटर से मतलब नहीं है. रामचरित मानस और रामायण की कथा ही मेरे लिये इमेल और कंप्यूटर है. जीवन का मूल वस्तु यही है. इस मौके पर बापू से एक भक्त ने पूछा कि बापू रामायण की चौपाई को क्यों नहीं स्कूलों में बताया जाता है. इस पर बापू ने कहा कि अच्छा दिन आयेगा. इसके अलावे भी बड़ी संख्या में बापू के भक्त उनसे प्रश्न कर जानकारी प्राप्त कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें