18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कथा के बाद भक्तों से रू -ब-रू होते हैं मोरारी बापू

बेगूसराय. मिथिला धाम बछवाड़ा, भरौल में मोरारी बापू के द्वारा आयोजित रामकथा के दौरान बापू को सुनने व देखने के लिए भक्तों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है. बापू के दर्शन कर आनेवाले भक्त अपने को धन्य मानते हैं. बापू कथा के बाद कुछ समय के लिए विश्राम करते हैं. इसके बाद कुछ भक्तों […]

बेगूसराय. मिथिला धाम बछवाड़ा, भरौल में मोरारी बापू के द्वारा आयोजित रामकथा के दौरान बापू को सुनने व देखने के लिए भक्तों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है. बापू के दर्शन कर आनेवाले भक्त अपने को धन्य मानते हैं. बापू कथा के बाद कुछ समय के लिए विश्राम करते हैं. इसके बाद कुछ भक्तों से वे रू -ब-रू होते हैं. इस दौरान मोरारी बापू से भक्त प्रश्न पूछते हैं. इसका बड़े ही सहज व सरल अंदाज में बापू जवाब देते हैं. बापू का उत्तर सुन कर भक्त फूले नहीं समाते हैं. मोरारी बापू का आगमन मिथिला धाम, भरौल में लोग ऐतिहासिक मान रहे हैं. भक्त जहां अपने को बापू के दर्शन पाकर भाग्यशाली समझ रहे हैं वहीं संत बापू भी जगत जननी की जन्मभूमि पर आकर अपने आपको गौरव मानते हैं. इस मौके पर प्रत्येक दिन शिक्षाविद्, चिकित्सक, आइएसएस व आइपीएस बापू के दर्शन करने पहुंच रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें