चिमनी भट्ठे पर लूटपाट कर हम माओवादी हैं कह कर की फायरिंगएक सप्ताह के भीतर दूसरी लूट की घटना ने पुलिस की नींद उड़ायीबीहट ़ एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार चकिया थाना क्षेत्र में अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ा दी है. जानकारी के अनुसार, सिमरिया रेलवे स्टेशन से पश्चिम छोटी चानन स्थित माता ब्रिक्स चिमनी भट्ठे पर सोमवार की रात्रि में साढ़े बारह बजे छह की संख्या में सशस्त्र अपराधी धावा बोल कर अलमारी में रखे 85 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये. लूटपाट के दौरान अपराधियों ने ईंट भट्ठे के मुंशी जमुई निवासी बबलू कुमार सहित 4-5 की संख्या में सोये अन्य कर्मचारियों का हाथ-पांव बांध दिया. हम माओवादी हैं कहते हुए दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवाई फायर करते हुए फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही चिमनी के मालिक जलेलपुर टोला वार्ड-20 बीहट निवासी शांतिभूषण ने चकिया थाने को मामले की सूचना दी. चकिया के थानाप्रभारी ने तत्काल घटनास्थल पर दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. चकिया के थानाप्रभारी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि अपराधियों को चिह्नित कर लिया गया है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा. समाचार प्रेषण तक मामले की प्राथमिकी चिमनी मालिक के भाई नवीन कुमार द्वारा चकिया थाने में दर्ज करायी जा रही थी.
हाथ-पांव बांध कर 85 हजार रुपये लूूटे
चिमनी भट्ठे पर लूटपाट कर हम माओवादी हैं कह कर की फायरिंगएक सप्ताह के भीतर दूसरी लूट की घटना ने पुलिस की नींद उड़ायीबीहट ़ एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार चकिया थाना क्षेत्र में अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ा दी है. जानकारी के अनुसार, सिमरिया रेलवे स्टेशन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement