रविवार को कार्यालय नहीं खुलने पर आक्रोशितभारत गैस एजेंसी के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग,उपभोक्ताओं में दिखा आक्रोशतसवीर-सड़क जाम करते आक्रोशित उपभोक्तातसवीर-15बीहट ़ एफसीआइ थाना क्षेत्र की भारत गैस एजेंसी हिंद इंटरप्राइजेज के संचालक की मनमानी के विरोध में आक्रोशित उपभोक्ताओं ने हंगामा करते हुए राष्ट्रीय उच्च पथ 31 स्थित एफसीआइ थाने के समीप जाम कर दिया. गैस सिलिंडर लेने हेतु रसीद कटाने एवं पूर्व से कटे रसीद लिए सुबह चार बजे से ही लाइन में लगे उपभोक्ता रविवार को कार्यालय नहीं खुलने पर आक्रोशित हो उठे. नाराज उपभोक्ताओं ने सड़क जाम कर जम कर प्रदर्शन किया. सड़क जाम को लेकर आवागमन ठप हो गया और गाडि़यों की कतारें लग गयीं. परिस्थिति को गंभीरता से लेते हुए एफसीआइ के थानाध्यक्ष रंजीत रंजन ने जाम स्थल पर पहुंच कर समझा-बुझा कर आक्रोशित लोगों को शांत किया. इसके बाद सड़क जाम समाप्त हुआ. नाराज उपभोक्ताओं से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गैस एजेंसी की वितरण व्यवस्था काफी त्रुटिपूर्ण है. सिलिंडर का वितरण फर्टिलाइजर स्थित सीआइएसएफ मैदान में किया जाता है. जहां उपभोक्ता घंटों धूप में लाइन लग कर अपनी बारी का इंतजार करने को मजबूर होते हैं. वितरण स्थल पर न तो धूप से बचने के लिए कोई व्यवस्था रहती है और न ही पीने के लिए पानी का कोई इंतजाम. ज्ञात हो कि उक्त गैस एजेंसी की मनमानी, गैस की कालाबाजारी के खिलाफ कई बार लोग सड़क जाम कर संचालक के खिलाफ प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग कर चुके हैं. अगर यही सिलसिला जारी रहा तो कभी भी प्रशासन के साथ अप्रिय स्थिति उत्पन्न होने की आशंका है.
गैस उपभोक्ताओं ने एनएच ठप किया
रविवार को कार्यालय नहीं खुलने पर आक्रोशितभारत गैस एजेंसी के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग,उपभोक्ताओं में दिखा आक्रोशतसवीर-सड़क जाम करते आक्रोशित उपभोक्तातसवीर-15बीहट ़ एफसीआइ थाना क्षेत्र की भारत गैस एजेंसी हिंद इंटरप्राइजेज के संचालक की मनमानी के विरोध में आक्रोशित उपभोक्ताओं ने हंगामा करते हुए राष्ट्रीय उच्च पथ 31 स्थित एफसीआइ थाने के समीप जाम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement