वेतनमान देने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनीतसवीर-पुतला दहन करते नियोजित शिक्षकतसवीर-4बेगूसराय(नगर). बुधवार को नियोजित शिक्षकों ने समाहरणालय चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. पुतला दहन के पश्चात नियोजित शिक्षकों ने विरोध सभा का आयोजन किया. संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश प्रवक्ता राहुल विकास ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के आंदोलन से घबरा कर नीतीश कुमार असमय ग्रीष्मावकाश देकर शिक्षकों के आंदोलन को दबाने का प्रयास कर रहे हैं. इससे आंदोलन किसी भी सूरत में कमजोर नहीं होगा. एकमुश्त संपूर्ण वेतनमान के सवाल पर नियोजित शिक्षकों के ऐतिहासिक आंदोलन को दमन के जरिये दबाने की साजिश का मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा. जिला संयोजक मिलन कुमार मिश्रा ने कहा कि सरकार के आंदोलन विरोधी साजिश का जवाब नियोजित शिक्षक संगठन देने का काम करेंगे. कोषाध्यक्ष संजीत कुमार एवं जिला सचिव मंडल के सदस्य ज्ञान प्रकाश एवं चंद्रभूषण भारद्वाज ने कहा कि संघ की राज्यस्तरीय बैठक पटना में चल रही है. बैठक में लिए गये फैसले को जल्द ही सार्वजनिक कर दिया जायेगा. इस मौके पर ओमप्रकाश कुमार, भवेश कुमार, अभिषेक रंजन, नीरज नयन समेत अन्य शिक्षक उपस्थित थे.
शिक्षकों ने नीतीश का पुतला फूंका
वेतनमान देने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनीतसवीर-पुतला दहन करते नियोजित शिक्षकतसवीर-4बेगूसराय(नगर). बुधवार को नियोजित शिक्षकों ने समाहरणालय चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. पुतला दहन के पश्चात नियोजित शिक्षकों ने विरोध सभा का आयोजन किया. संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश प्रवक्ता राहुल विकास ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के आंदोलन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement