Advertisement
भूकंप के झटकों से मची भगदड़
जिले में दहशत से एक की मौत, विभिन्न क्षेत्रों में दर्जनों घर क्षतिग्रस्त 11वीं की जांच परीक्षा दे रहे दर्जनों विद्यार्थी कॉपी-कलम छोड़ कर परीक्षा केंद्र से भागे कई घरों में आयीं दरारें तेघड़ा(नगर) : मंगलवार को भूकंप के तेज झटके से लोग दहल उठे. एक के बाद पुन: दूसरे झटके से जिले में अफरा-तफरी […]
जिले में दहशत से एक की मौत, विभिन्न क्षेत्रों में दर्जनों घर क्षतिग्रस्त
11वीं की जांच परीक्षा दे रहे दर्जनों विद्यार्थी कॉपी-कलम छोड़ कर परीक्षा केंद्र से भागे
कई घरों में आयीं दरारें
तेघड़ा(नगर) : मंगलवार को भूकंप के तेज झटके से लोग दहल उठे. एक के बाद पुन: दूसरे झटके से जिले में अफरा-तफरी मचा गयी. अनुमंडल, प्रखंड सहित अन्य सरकारी कार्यालयों में बैठे अधिकारी बाहर निकल गये. लोग अपने-अपने घरों से, व्यवसायी अपनी दुकान से बाहर निकल कर सड़कों पर देखे गये. आरबीएस कॉलेज, तेयाय में 11वीं की जांच परीक्षा दे रहे दर्जनों विद्यार्थी कॉपी-कलम छोड़ कर परीक्षा केंद्र से बाहर निकल कर भाग गये. तेघड़ा बाजार में सड़कों पर लोग जमा हो गये. गौड़ा एक में राम पदारथ ठाकुर के घर की चहारदीवारी में बड़ी दरार आ गयी.
मटिहानी में भूकंप आने से नया गांव थाना क्षेत्र सोनापुर निवासी रामलगन सिंह के घर की दीवार व मटिहानी एक निवासी अरविंद राय के घर की दीवार गिर गयी. मटिहानी के सीआइ सुरेंद्र सिंह ने कहा कि मामले में जांच के बाद ही कुछ पता चलेगा. नगर निगम, सिहमा निवासी कन्हैया कुमार के घर की दीवार में दरार आ गयी. मंसूरचक में एक घर गिर गया. गणपतौल गांव में नारायण दास का खपरैल का घर गिर गया.
दिल का दौरा पड़ने से मौत
भूकंप आने के क्रम में हवासपुर निवासी 50 वर्षीय रामचंद्र महतो की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी. डर से लोग घर के बाहर समय बीताने को मजबूर हैं. साहेबपुरकमाल में भूकंप का झटका महसूस होते ही लोग घर से बाहर खुले स्थान पर जाकर भूकंप का नजारा देखने लगे.
भूकंप के झटका की चर्चा अभी समाप्त भी नहीं हुई थी कि आधा घंटा के बाद दुबारा धरती हिलने लगी, जिससे अफरा-तफरी मच गयी. गढ़पुरा में कुम्हारसों पंचायत के कुमरटोल गांव के वार्ड-14 निवासी रामउदय महतो के आंगन की दीवार सहित चदरे का घर ध्वस्त हो गया, जिसमें एक गाय दब कर घायल हो गयी. भगवानपुर निवासी राकेश पासवान के चार एलिवेस्टरनुमा घर की छत गिर गयी. भूकंप के डर से दुकानदार दुकान बंद कर सुरक्षित स्थान पर भागने लगे. प्रखंड कार्यालय, बीआरसी, मनरेगा भवन में अफरा-तफरी मच गयी.
ऐसा भूकंप कभी नहीं देखा
मोख्यितियारपुर निवासी पूर्व सरपंच 75 वर्षीय रामभरोसा सिंह ने बताया कि मैंने इतनी उम्र में लगातार इतनी बार भूकंप का ऐसा झटका कभी नहीं देखा. खोदाबंदपुर प्रतिनिधि के अनुसार-मंगलवार को भूकंप के तेज झटके आने के कारण बरियारपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर-4 रामनंदन महतो का घर गिर गया.
भूकंप के कारण घंटों मोबाइल नेटवर्क फेल रहा. नावकोठी में बैंकों, कार्यालयों से लोग जान बचा कर भागने लगे. चारों तरफ दहशत का माहौल बन गया. भूकंप के कारण क्षेत्र के कई खपरैलनुमा घर ध्वस्त हो गये. बखरी में भूकंप से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है, कुछ लोगों के घायल होने की सूचना मिली. घायलों को निजी नर्सिग होम में भरती कराया गया है. लोग अपने रिश्तेदारों का हालचाल जानने को परेशान दिखे.
मोबाइल का नेटवर्क हुआ बंद
भूकंप आने के कारण मोबाइल का नेटवर्क भी बंद हो गया था. गढ़हारा में भूकंप के तेज झटके से मंगलवार की दोपहर रेलवे कॉलोनी समेत गढ़हारा-बारो, बरौनी, अमरपुर, जयनगर, कील गढ़हारा, चकबल समेत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में अफरा-तफरी मच गयी. भूकंप का झटका महसूस होते ही लोग अपने-अपने घरों से निकल कर खुले स्थानों पर आ गये. दोबारा भूकंप के झटके ने लोगों को भयभीत कर दिया. बिहार ग्रामीण बैंक, गढ़हारा एवं यूको बैंक, बारो में अफरा-तफरी मच गयी. चकबल निवासी बच्चू सिंह का छप्पर-ईंटनुमा घर ध्वस्त हो गया.
कॉलेज की दीवारों व छतों में आयी दरार
रामचरित्र सिंह कॉलेज, बीहट के परीक्षा भवन सहित अन्य कमरों की दीवारों व छतों में आंशिक दरार पड़ गयी. इसकी जानकारी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य जयप्रकाश सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि जिस समय भूकंप आया उस समय उक्त कॉलेज के परीक्षा भवन की ऊपरी मंजिल में 11वीं की टेस्ट परीक्षा चल रही थी.
इसके बाद परीक्षार्थियों में अफरा-तफरी मच गयी. परीक्षार्थी परीक्षा भवन से निकल कर खुले मैदान की ओर भाग निकले. बलिया एवं डंडारी क्षेत्र में भूकंप के दोहरे झटके से लोग काफी सहमे हैं.
भूकंप के झटके महसूस करते ही लोग घर-ऑफिस से बाहर निकल कर भागते नजर आये. एक माह में बार-बार भूकंप के झटके से लोग दहशत में हैं.
मंझौल के सिउरी गांव निवासी मो मुकीम के खपरैल का दरवाजा टूट कर गिर गया, जबकि बबलू कुमार के पक्का मकान में दरार आ गयी, जबकि खाजहांपुर के लालबाबू शर्मा का खपरैल मकान टूट गर गिर गया. छौड़ाही एवं आसपास के इलाके में भी मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किये गये. दिन के साढ़े बारह बजे आये तेज भूकंप के झटके से क्षेत्र के कई घरों में दरारें आ गयीं. कई फूस के घर गिर गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement