18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहत के लिए एक हजार पैकेट तैयार

तेघड़ा के व्यवसायियों ने जमा की राहत सामग्रीमानव सेवा सबसे बड़ा धर्म : रोशनतसवीर-राहत सामग्री जमा करते तेघड़ा के व्यवसायीतसवीर-7तेघड़ा. नेपाल में भूकंपपीडि़तों के बीच राहत सामग्री पहुंचाने हेतु लगभग एक हजार पैकेट तैयार हो गये हैं. इस राहत कोष में तेघड़ा बाजार के कपड़ा, सोना, किराना, पान, चाय, भूजा सहित सब्जी बेचनेवाले दुकानदारों ने […]

तेघड़ा के व्यवसायियों ने जमा की राहत सामग्रीमानव सेवा सबसे बड़ा धर्म : रोशनतसवीर-राहत सामग्री जमा करते तेघड़ा के व्यवसायीतसवीर-7तेघड़ा. नेपाल में भूकंपपीडि़तों के बीच राहत सामग्री पहुंचाने हेतु लगभग एक हजार पैकेट तैयार हो गये हैं. इस राहत कोष में तेघड़ा बाजार के कपड़ा, सोना, किराना, पान, चाय, भूजा सहित सब्जी बेचनेवाले दुकानदारों ने दिल खोल कर दान दिया. बताया जाता है कि कुछ ऐसे व्यवसायी भी इसमें शामिल थे जो खुद प्रतिदिन किसी तरह से फुटकर दुकान चला कर अपना जीविकोपार्जन करते हैं. ऐसे लोगों ने भी अपने परिवार का भोजन काट कर भूकंपपीडि़तों की सेवा के लिए हाथ बढ़ाया है, जो काबिलेतारीफ है. बताया जाता है कि पिछले चार दिनों से तेघड़ा नगर पंचायत के उप मुख्यपार्षद सह व्यवसायी संघ के सचिव सुरेश रोशन के नेतृत्व में इस कार्यक्रम को चला कर राहत सामग्री जमा की गयी है. ज्ञात हो कि नेपाल के भूकंपपीडि़त एक हजार परिवारों के बीच 10 किलो चावल, दो किलो दाल, एक किलो नमक का पैकेट बना कर ट्रक से रक्सौल स्थित राहत सहायता केंद्र में भेजा जायेगा. इस मौके पर उप मुख्य पार्षद श्री रोशन ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है. इसको परिभाषित करते हुए तेघड़ा के विभिन्न व्यवसायियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया है. उन्होंने कहा कि बाजार के स्वर्ण व्यवसायियों ने राहत सामग्री जमा करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहण किया है. इस अभियान में बाजार के शशिभूषण पोद्यार, अरुण शाह, सुरेश सोनी, सुनील सोनी, भीम साह, सुनील शर्मा, श्याम शर्मा, संतोष शर्मा, सुबोध कुमार, मसोमात हुसनी, मो अकबर समेत अन्य लोगों का सराहनीय सहयोग रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें