29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाईचारे की कमी के कारण बढ़ रहा है अपराध : रेड्डी

मंझौल : समाज में आपसी भाईचारे की कमी के कारण द्वेष और अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है. हमें समाज में कोई ऐसा काम नहीं करना चाहिए, जिससे कि दूसरों की भावना पर ठेस पहुंचे. उक्त बातें मंझौल अनुमंडल में न्यायाधीश व न्यायिक दंडाधिकारियों के न्यायालय का उद्घाटन करते हुए पटना हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस […]

मंझौल : समाज में आपसी भाईचारे की कमी के कारण द्वेष और अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है. हमें समाज में कोई ऐसा काम नहीं करना चाहिए, जिससे कि दूसरों की भावना पर ठेस पहुंचे. उक्त बातें मंझौल अनुमंडल में न्यायाधीश व न्यायिक दंडाधिकारियों के न्यायालय का उद्घाटन करते हुए पटना हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस एल नरसिम्हा रेड्डी ने कहीं.
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार न्यायालय की स्थापना अनुमंडल स्तर पर कर रही है ताकि आपको आसानी से त्वरित न्याय मिल सके. उन्होंने उपस्थित लोगों से न्यायालय की गरिमा को समझने की नसीहत दी. इस मौके पर बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह ने कहा कि मंझौल आजादी के संग्राम की यात्र की प्रहरी है. यह आंदोलन की धरती रही है. आज यह अनुमंडल न्यायालय के पूर्ण स्वरू प को ग्रहण कर रहा है.
यह यहां के लोगों के लिए सौभाग्य की बात है. उन्होंने अनुमंडल रहने के बावजूद प्रखंड एवं पूर्ण थाना नहीं रहने पर अफसोस का इजहार करते हुए इसे मंझौल के दामन पर खरोच करार दिया. इस मौके पर विधि मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि व्यवहार न्यायालय के खुलने से इलाके के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी है. लोगों को अब न्याय के लिए जिले का चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा. सांसद की मांग पर मंत्री ने कहा कि यह मांग जायज है. नये प्रखंड एवं थाने की स्थापना नियम व प्रक्रिया के तहत होती है, जिसके लिए कमेटी गठित है.
उन्होंने इसमें अपने स्तर से पहल करने का आश्वासन दिया. इस मौके पर निरीक्षी जज समरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि लोगों को न्याय दिलाने के लिए कोर्ट स्वयं आपके दरवाजे पर आ गयी है. इससे पूर्व अनुमंडल प्रांगण में पहुंचते ही मुख्य न्यायमूर्ति को सशस्त्र जवानों के द्वारा सलामी दी गयी. मौके पर अनुमंडलीय वकील संघ के सदस्यों के द्वारा समारोह में शिरकत करनेवाले अतिथियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया.
इस मौके पर जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी ने समारोह की सफलता में जिला जज गोपाल कृष्ण द्विवेदी के योगदान की चर्चा करते हुए सराहनीय बताया. समारोह में चेरियाबरियारपुर की विधायक मंजु वर्मा, जदयू जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा, जदयू नेता चितरंजन प्रसाद सिंह, वरीय अधिवक्ता बैद्यनाथ प्रसाद सिंह, चंद्रशेखर वर्मा, पूर्व प्रमुख नलिनी रंजन सिंह, दिलीप कुशवाहा समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें