18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएच 55 को किया जाम

युवक का शव मिलते ही क्षेत्र में फैली सनसनी चेरियाबरियारपुर : थाना क्षेत्र की गोपालपुर पंचायत स्थित कंपोजिट शराब की दुकान के पीछे एक मकई के खेत से गोपालपुर निवासी 28 वर्षीय भोला साह का शव बरामद किया गया. जैसे ही युवक के शव होने की खबर लोगों को मिली, आसपास के लोगों की भीड़ […]

युवक का शव मिलते ही क्षेत्र में फैली सनसनी
चेरियाबरियारपुर : थाना क्षेत्र की गोपालपुर पंचायत स्थित कंपोजिट शराब की दुकान के पीछे एक मकई के खेत से गोपालपुर निवासी 28 वर्षीय भोला साह का शव बरामद किया गया.
जैसे ही युवक के शव होने की खबर लोगों को मिली, आसपास के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गयी. बाद में आक्रोशित लोगों ने बेगूसराय -रोसड़ा पथ एसएच 55 को जाम कर दिया. इससे घंटों आवागमन ठप हो गया.
जाम की सूचना पाकर एसडीओ रासिद कलीम अंसारी, मंझौल के डीएसपी हरिशंकर कुमार, थानाध्यक्ष कमल किशोर, खोदाबंदपुर के थानाध्यक्ष बीरबल कुमार राय, बीडीओ संजय कुमार दारा व सीओ सुरेश कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर शांत किया. इस मौके पर बीडीओ ने मृतक के आश्रित को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये देने का आश्वासन दिया. कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये दिये गये. आक्रोशित लोगों के शांत होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें