Advertisement
मजदूरों के लिए वरदान साबित हो रही मनरेगा
एक मई को मजदूर दिवस पर विशेष शिविर लगा कर जॉब कार्ड बांटा जायेगा बेगूसराय/नीमाचांदपुरा : हर हाथ में रोजगार दिलानेवाली महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना(मनरेगा) के तहत करायी गयी परियोजनाओं में मजदूरों ने अपनी मेहनत से दुनिया बदल दी है. साल में कम से कम सौ दिनों का रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से […]
एक मई को मजदूर दिवस पर विशेष शिविर लगा कर जॉब कार्ड बांटा जायेगा
बेगूसराय/नीमाचांदपुरा : हर हाथ में रोजगार दिलानेवाली महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना(मनरेगा) के तहत करायी गयी परियोजनाओं में मजदूरों ने अपनी मेहनत से दुनिया बदल दी है. साल में कम से कम सौ दिनों का रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से केंद्र सरकार के द्वारा संचालित मनरेगा स्कीम मजदूरों के लिए वरदान साबित हो रही है. इससे मजदूरों के पलायन में बहुत हद तक अंकुश लगा है.
पंचायतों में इस स्कीम से कई तरह के कार्य हो रहे कार्यान्वित:जिले के विभिन्न प्रखंडों के पंचायतों में मनरेगा स्कीम के तहत विभिन्न योजनाओं को कार्यान्वित कराया जा रहा है. इससे मजदूरों के चेहरे पर जहां मुस्कान लौटी है, वहीं पंचायतों का भी सर्वागीण विकास हुआ है.
बेगूसराय सदर प्रखंड की चांदपुरा पंचायत में परियोजना संख्या 01/2007-08 में रजक घाट से स्टेट बोरिंग होते हुए कैथ सीमान तक जल संरक्षण हेतु मिट्टी भराई एवं बांध का निर्माण कराया गया. इस परियोजना में सरकार की 12 लाख, 71 हजार 500 राशि खर्च हुई है.
इसमें 13 हजार, 55 मजदूरों को रोजगार मिला. उस समय मजदूरों को दैनिक मजदूरी महज 82 रुपये ही मिलती थी. इसके बाद भी मजदूरों ने काम को मुकाम तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभायी. उक्त परियोजना के पूर्ण होने से आस-पास के 25 से 30 एकड़ जमीन की सिंचाई आसानी से हो सकती है.
पौधारोपण ने पंचायतों की बदली फिजां : चांदपुरा मुख्य सड़क से कोला नदी तक 12 यूनिट हुए पौधारोपण ने पूरी पंचायत की फिजां ही बदल दी है. सड़क की दोनों तरफ बड़े-बड़े पौधों की हरियाली मजदूरों की खुशियाली का प्रतीक बनी हुई हैं. एक यूनिट में 200 पौधे लगाये जाते हैं. यहां लगाये गये कुल 12 यूनिटों के पौधारोपण में 13 हजार 860 लोगों को वनपोषक के रू प में काम मिला है.
बताया जाता है कि एक यूनिट पर सरकार के 2 लाख 20 हजार रुपये खर्च किये गये हैं. 3 वर्षो में पौधे के बड़े होने के लिए सरकार के 24 लाख 24 हजार खर्च किये गये. मजदूरों को मजदूरी का भी भुगतान हो चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement