23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिफाइनरी में वर्षो से जारी है तेल चोरी करने का खेल

बेगूसराय(नगर) : बरौनी रिफाइनरी सिर्फ बेगूसराय और बिहार के लोगों के लिए ही नहीं, वरन पूरे देश में एक प्रतिष्ठित और विकसित संस्थान के रू प में शुमार है. इसकी चर्चा पूरे देश में होती है. इसी चर्चा के बीच बरौनी रिफाइनरी के इलाके में वर्षो से अवैध तेल का खेल जारी है. इससे इस […]

बेगूसराय(नगर) : बरौनी रिफाइनरी सिर्फ बेगूसराय और बिहार के लोगों के लिए ही नहीं, वरन पूरे देश में एक प्रतिष्ठित और विकसित संस्थान के रू प में शुमार है. इसकी चर्चा पूरे देश में होती है. इसी चर्चा के बीच बरौनी रिफाइनरी के इलाके में वर्षो से अवैध तेल का खेल जारी है.
इससे इस कारोबार में लगे लोग जहां मालामाल हो रहे हैं, वहीं संस्थान और सरकार को राजस्व की क्षति हो रही है. बरौनी रिफाइनरी में इस तरह के अवैध तेल का खेल कोई नयी बात नहीं है. वर्षो से इस अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए कई जिलाधिकारियों व आरक्षी अधीक्षकों ने प्रयास भी किया, लेकिन यह प्रयास महज कुछ दिनों के लिए कारगर रह पाता है. इसके बाद प्रशासनिक शिथिलता के चलते पुन: यह कारोबार फलने-फूलने लगता है. इसके चलते जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस प्रशासन के लिए बरौनी रिफाइनरी का यह इलाका सिरदर्द बना रहता है.
अवैध तेल के खेल में कई सफेदपोश लोग शामिल : बरौनी रिफाइनरी के आसपास के क्षेत्रों में अवैध तेल का खेल वर्षो से चल रहा है. इसके पीछे कई सफेदपोश लोगों का तार जुड़ा हुआ है, जो आज की तिथि में इसी अवैध तेल के कारोबार से करोड़ों का व्यवसाय कर रहे हैं.
ऐसे लोगों पर जिला प्रशासन या जिला पुलिस प्रशासन पूरी सख्ती से कार्रवाई नहीं कर पाता है. इसके चलते इस तरह के सफेदपोश लोगों का व्यवसाय तरक्की के पथ पर अग्रसर है. तेलकट्टी के इस कारोबार का नेटवर्क बहुत बड़ा है. इस पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी होगी.
पूर्व डीएम व एसपी की कार्रवाई से लगा था अंकुश : बरौनी रिफाइनरी के इलाके में अवैध तेल के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पूर्व जिलाधिकारी व आरक्षी अधीक्षक के द्वारा भी सघन छापेमारी अभियान कई दिनों तक देवना के इलाके में चलाया गया था. इसके बाद इस तरह के कारोबार पर कुछ समय के लिए अंकुश लग गया था.
बाद में प्रशासन की शिथिलता के कारण फिर से यह कारोबार सफेदपोश लोगों के संरक्षण में फलने-फूलने लगा. जब तक प्रशासन के द्वारा सख्ती से इस तरह के कारोबार पर अंकुश नहीं लगाया जायेगा, तब तक बरौनी रिफाइनरी औद्योगिक क्षेत्र में अवैध तेल के खेल को रोकना संभव नहीं दिखता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें