बेगूसराय (नगर) : समाहरणालय स्थित कारगिल भवन में जिले के प्रभारी मंत्री गौतम सिंह की अध्यक्षता में जिला बीस सूत्री की बैठक हुई. इसमें जनप्रतिनिधियों ने जनता के सवालों पर जोरदार वकालत की.
सदस्यों ने जब बताया कि आरइओ, बलिया डिवीजन के तहत वर्ष 2010 में मुख्यमंत्री सेतु योजना के तहत पुलिया निर्माण की स्वीकृति मिली थी. इसमें आज तक काम शुरू नहीं हो सका है, तो बैठक में भाग ले रहे पदाधिकारियों के पसीने छूट गये. यह सिर्फ एक विभाग का कारनामा नहीं, वरन कई विभागों में भारी अनियमितता बरती जा रही है. नतीजा है कि जनहित के कार्यो को देखनेवाला कोई नहीं है.
बैठक में प्रधानमंत्री सड़क योजना में घटिया काम को लेकर भी सदस्यों ने जम कर आवाज बुलंद की. सदस्यों का कहना था कि एक तरफ सड़क बन रही है, तो दूसरी तरफ उतनी ही रफ्तार से टूट भी रही है. इस पर जिलाधिकारी ने जांच कराने की बात कही. राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना को लेकर भी सदस्यों ने नाराजगी प्रकट की.
सदस्यों ने कहा कि इस योजना के तहत पैसे लेकर काम कराये जा रहे हैं. इस योजना में बीपीएलधारियों की मिल रही शिकायतों के बारे में भी बैठक में अवगत कराया गया. बछवाड़ा के विधायक अवधेश राय ने तो यहां तक कहा कि इस योजना का भगवान ही मालिक हैं.
विधान पार्षद विनोद चौधरी ने बलिया उच्च विद्यालय, जयमंगलागढ़ हाइस्कूल के जजर्र भवन की ओर पदाधिकारियों व सदन का ध्यान आकृष्ट कराया. बैठक में समाज कल्याण मंत्री परवीन अमानुल्लाह, नगर विधायक सुरेंद्र मेहता, चेरियाबरियारपुर की विधायक मंजू वर्मा, विधान पार्षद विनोद चौधरी, रुदल राय, जिप अध्यक्षा इंदिरा देवी, नगर निगम के महापौर संजय सिंह, डीएम मनोज कुमार समेत सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.
* 2010 में स्वीकृत पुलिया का नहीं शुरू हो सका है काम
* प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में बरती जा रही है धांधली
** विद्युतीकरण योजना में नहीं है कोई नियंत्रण