21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत के मानचित्र पर है बेगूसराय का स्थान : अमिता

शहर के आइएमए हॉल में एनएसयूआइ के द्वारा डॉ श्रीकृष्ण सिंह के जयंती समारोह पर की गयी परिचर्चातसवीर-उद्घाटन करते बिहार प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अमिता भूषणतसवीर-11तसवीर-समारोह में उपस्थित लोगतसवीर-12बेगूसराय(नगर). बेगूसराय भारत के मानचित्र पर अपना स्थान बनाये हुए है. उसका एकमात्र श्रेय बिहार केसरी डॉ श्रीकृष्ण सिंह को जाता है. उन्हीं के सकारात्मक प्रयास […]

शहर के आइएमए हॉल में एनएसयूआइ के द्वारा डॉ श्रीकृष्ण सिंह के जयंती समारोह पर की गयी परिचर्चातसवीर-उद्घाटन करते बिहार प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अमिता भूषणतसवीर-11तसवीर-समारोह में उपस्थित लोगतसवीर-12बेगूसराय(नगर). बेगूसराय भारत के मानचित्र पर अपना स्थान बनाये हुए है. उसका एकमात्र श्रेय बिहार केसरी डॉ श्रीकृष्ण सिंह को जाता है. उन्हीं के सकारात्मक प्रयास से बेगूसराय और बरौनी दुनिया के मानचित्र पर स्थापित हुए हैं. उक्त बातें बिहार प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष अमिता भूषण ने एनएसयूआइ के द्वारा आइएमए हॉल में डॉ श्रीकृष्ण सिंह जयंती समारोह के मौके पर वर्तमान व अतीत बेगूसराय पर आयोजित परिचर्चा का उद्घाटन करते हुए कहीं. वर्तमान परिवेश में बिहार केसरी के प्रयास को जिंदा रखने की जरू रत है. केंद्र में जो सरकार बनी है, वह मात्र सपना दिखा रही है. हमलोगों के पास इतना अतीत है कि जिसको लेकर जनता के बीच जाने का मार्ग प्रशस्त करती है. बेगूसराय में दिनकर विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए सकारात्मक प्रयास होगा. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अनुपम कुमार अन्नू ने कहा कि अतीत को याद कर वर्तमान को सामना करना है. इसके लिए हमें आगे आने की जरू रत है. जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा कि बेगूसराय श्रीकृष्ण सिंह की कर्मभूमि रही है. कांग्रेस के युवा अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने एनएसयूआइ के द्वारा इस तरह के प्रयास की सराहना की. संगठन के राष्ट्रीय प्रतिनिधि निशांत कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए एनएसयूआइ के द्वारा बेगूसराय के विकास व जनहित व छात्रहित में उठाये जा रहे कदम की चर्चा की. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष टिंकू कुमार ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें