Advertisement
सात वर्षीय बालक को मार डाला
जघन्य अपराध : इमली पोखर के निकट शव बरामद किया गया चंद मिनटों में ही शादी की खुशी मातम में बदली अपने नाना आनंदी पासवान के यहां रहता था बादल मंसूरचक : थाना क्षेत्र के मकदमपुर निवासी आनंदी पासवान के सात वर्षीय पुत्र बादल कुमार की हत्या कर अपराधियों ने शव को थाना क्षेत्र के […]
जघन्य अपराध : इमली पोखर के निकट शव बरामद किया गया
चंद मिनटों में ही शादी की खुशी मातम में बदली
अपने नाना आनंदी पासवान के यहां रहता था बादल
मंसूरचक : थाना क्षेत्र के मकदमपुर निवासी आनंदी पासवान के सात वर्षीय पुत्र बादल कुमार की हत्या कर अपराधियों ने शव को थाना क्षेत्र के इमली पोखर के समीप फेंक दिया.
बताया जाता है कि उक्त मासूम मंगलवार को दिन के तीन बजे से ही लापता हो गया. जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोज शुरू की. किसी व्यक्ति ने सूचना दी कि बादल का शव पोखर के किनारे पड़ा है. इसके बाद लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी.
सूचना मिलते ही मंसूरचक थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उक्त मासूम तेघड़ा दनियालपुर निवासी सुरेंद्र पासवान का पुत्र है. वह अपने नाना आनंदी पासवान के यहां रहता था. बादल की मौसी की शादी 22 अप्रैल को तय थी. इसके लिए तैयारियां पूरी हो गयी थीं.
लोग बरात के आगमन की तैयारी में जुटे थे. जैसे ही बादल के शव मिलने की सूचना परिवार के लोगों को मिली, कोहराम मच गया. बादल के नाना, नानी व उसके मां-पिता का रो-रो कर बुरा हाल था.
बादल के नाना ने कहा कि किसी ने उनके नाती की हत्या कर आपसी दुश्मनी साधी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मंसूरचक के थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने कहा कि शीघ्र इस मामले का खुलासा कर दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement