18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मछुआरों ने लगायी सुरक्षा की गुहार

एसपी का जनता दरबारतसवीर-जनता दरवार में पीडि़तों की बात को सुनते एएसपीतसवीर-21तसवीर- गुहार लगाते मछुआरे का परिवारतसवीर-22बेगूसराय(नगर).एसपी कार्यालय में गुरुवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये फरियादियों ने पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की गुहार लगायी. एसपी की अनुपस्थित में बलिया के एएसपी कुमार आशीष […]

एसपी का जनता दरबारतसवीर-जनता दरवार में पीडि़तों की बात को सुनते एएसपीतसवीर-21तसवीर- गुहार लगाते मछुआरे का परिवारतसवीर-22बेगूसराय(नगर).एसपी कार्यालय में गुरुवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये फरियादियों ने पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की गुहार लगायी. एसपी की अनुपस्थित में बलिया के एएसपी कुमार आशीष ने फरियादियों की शिकायतों को सुना और आवश्यक कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया. पीडि़तों ने पुलिस के द्वारा कार्रवाई नहीं करने, अभियुक्तों के द्वारा धमकी देने समेत कई शिकायतों से अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग की. जनता दरबार में तेघड़ा थाने के अयोध्या एवं विनलपुर गांवों के मछुआरों ने शिकारमाही में दबंगों के द्वारा धमकी दिये जाने की शिकायत करते हुए सुरक्षित शिकारमाही के लिए सुरक्षा प्रदान करने की मांग की. पीडि़तों ने इस मौके पर बताया कि तेघड़ा अंचल के जलकर वाया नदी करबल्ला से पिढौली जलकर ,वाया नदी निपनियां से विनटोली एवं जलकर वाया नदी से पिढौली तक में दखल कब्जा दिलाते हुए मछली शिकारमाही में भरपूर सुरक्षा की मांग की. पीडि़तों ने बताया कि दबंगों के द्वारा शिकारमाही करने पर रोक लगायी जा रही है. इससे हमलोग सपरिवार भुखमरी के कगार पर आ गये हैं. मछुआरों ने इस मौके पर आरोप लगाया कि एक बार तेघड़ा थानाध्यक्ष की सुरक्षा में शिकारमाही कराया गया. उसके बाद थाना की पुलिस की देखरेख में शिकारमाही नहीं करायी जा रही है. दबंगों की इस हरकत से मछुआरों में दहशत है. मछुआरों ने फोर्स व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्त कर मछली माही में भरपूर सुरक्षा देने की गुहार लगायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें