Advertisement
महंगाई से गुजर रहा देश व प्रदेश : रामउदय
शोषित समाज दल ने तीन सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय पर दिया धरना बेगूसराय(नगर) : इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति हेतु दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्णय को लागू करने को लेकर शोषित समाज दल ने समाहरणालय पर सोमवार को धरना दिया. इस धरने को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश प्रभारी राम उदय शर्मा ने कहा कि […]
शोषित समाज दल ने तीन सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय पर दिया धरना
बेगूसराय(नगर) : इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति हेतु दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्णय को लागू करने को लेकर शोषित समाज दल ने समाहरणालय पर सोमवार को धरना दिया.
इस धरने को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश प्रभारी राम उदय शर्मा ने कहा कि आज देश और प्रदेश महंगाई के दौर से गुजर रहा है. महंगी चिकित्सा प्रणाली से आम निरीह जनता लाभ नहीं ले पा रही है. उस स्थान पर इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा प्रणाली के चिकित्सक नि:शुल्क चिकित्सा प्रदान कर निरीह जनता की सेवा 1980 ई से करते आ रहे हैं.
इस मौके पर उन्होंने दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्णय के अनुसार इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति हेतु अतिशीघ्र कानून बनाने , भारतीय वन अधिनियम 1927 के धारा 33,41,42 को बिहार संशोधन1990 निरस्त करने, सिलिंग से फाजिल जमीन का वितरण तथा भूमिहीनों को परचा से प्राप्त भूमि को विवाद से मुक्त कराने की मांग की.
इस मौके पर नगर निगम के पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल ने धरना को संबोधित करते हुए होम्योपैथी चिकित्सा को बेहतर बताया. मौके पर सहदेव शर्मा, उमेश पटेल, प्रो उमाकांत राही, पिंकी कुमारी समेत अन्य लोगों ने धरना को संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement