18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालाबंदी से स्कूलों में छायी रही वीरानगी

छौड़ाही. वेतनमान की मांग को लेकर प्रखंड के नियोजित शिक्षकों द्वारा स्कूलों में तालाबंदी कर हड़ताल पर चले जाने से शैक्षणिक व्यवस्था चरमरा सी गयी है. तालाबंदी की वजह से बच्चों के नदारद रहने से स्कूलों में सोमवार को भी वीरानगी छायी रही. स्कूलों में पठन-पाठन ठप हो जाने से बच्चों के शैक्षणिक भविष्य पर […]

छौड़ाही. वेतनमान की मांग को लेकर प्रखंड के नियोजित शिक्षकों द्वारा स्कूलों में तालाबंदी कर हड़ताल पर चले जाने से शैक्षणिक व्यवस्था चरमरा सी गयी है. तालाबंदी की वजह से बच्चों के नदारद रहने से स्कूलों में सोमवार को भी वीरानगी छायी रही. स्कूलों में पठन-पाठन ठप हो जाने से बच्चों के शैक्षणिक भविष्य पर ग्रहण लग गया है. इधर, सोमवार को सरकार द्वारा कार्रवाई की बात कहे जाने के भय से प्रखंड के कुछ स्कूलों को खोले जाने की बात सामने आयी. वेतनमान की मांग को लेकर चलाये जा रहे आंदोलन में नियमित शिक्षक भी साथ दे रहे हैं. संघ के प्रखंड अध्यक्ष निशांत कुमार, टीइटी-एसटीइटी नियोजित शिक्षक संघ के जिला महासचिव अभिनंदन कुमार, सुभाष कुमार,चंद्रप्रकाश, डेजी कुमारी, किरण कुमारी आदि ने कहा कि समान काम के बदले समान वेतन की मांग हमारा संवैधानिक अधिकार है. गढ़हारा प्रतिनिधि के अनुसार, बरौनी प्रखंड के नियोजित शिक्षक सोमवार को भी अपनी मांग पर अड़े रहे. प्रखंड के अमरपुर, गढ़हारा, मालती-पिपरा देवस समेत अन्य विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य पूरी तरह से ठप रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें