बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर लोगों में बढ़ रहा है आक्रोशबेगूसराय(नगर). जिले में बिजली की व्यवस्था एक बार फिर लचर हो गयी है. नतीजा है कि लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है. इसी के तहत रविवार को बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के नागदह के ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर बिजली विभाग की लचर व्यवस्था के विरोध में हो-हंगामा मचाया. ग्रामीणों का कहना था कि बिजली की आंखमिचौनी से लोग परेशान हो चुके हैं. विभाग को इस संबंध में कई बार ध्यान आकृष्ट कराने के बाद भी इस दिशा में कोई पहल नहीं करना शासन और प्रशासन की उपेक्षा को दरसाता है. इस मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि अगर बिजली व्यवस्था में अविलंब सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन को तेज किया जायेगा. ग्रामीणों के प्रदर्शन को लेकर घंटों बिजली कार्यालय में अफरा-तफरी मची रही. ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों से जिले में बिजली की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है. इससे लोगों में भारी आक्रोश है. कई संगठनों के लोग बिजली विभाग की लचर व्यवस्था को लेकर आंदोलन करने की चेतावनी दे दी है. भारतीय जनता युवा मोरचे के द्वारा दो दिन पूर्व ही बिजली की लचर व्यवस्था के खिलाफ आंदोलन करने की घोषणा की है.
BREAKING NEWS
ग्रामीणों ने विद्युत कार्यालय पर किया हंगामा
बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर लोगों में बढ़ रहा है आक्रोशबेगूसराय(नगर). जिले में बिजली की व्यवस्था एक बार फिर लचर हो गयी है. नतीजा है कि लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है. इसी के तहत रविवार को बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के नागदह के ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर बिजली विभाग की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement