Advertisement
15 बीघे की फसल जल कर राख
बिजली की एक चिनगारी ने दर्जनों किसानों को किया कंगाल जिले में किसानों पर मानों अगिA देवता नाराज हो गये हैं. प्रतिदिन अगलगी में गेहूं की फसल व घरों के जलने की खबर ने लोगों की नींद हराम करके रख दी है. इस सप्ताह में तीसरी बार आग लगने से 15 बीघे की गेहूं की […]
बिजली की एक चिनगारी ने दर्जनों किसानों को किया कंगाल
जिले में किसानों पर मानों अगिA देवता नाराज हो गये हैं. प्रतिदिन अगलगी में गेहूं की फसल व घरों के जलने की खबर ने लोगों की नींद हराम करके रख दी है. इस सप्ताह में तीसरी बार आग लगने से 15 बीघे की गेहूं की फसल जलने की सूचना मिली है. आग लगने का कारण बिजली से निकली चिनगारी बताया जाता है.
तीन दिन पहले भी बिजली की चिनगारी से लाखों की फसल को बरबाद कर दिया था. विरोध में किसानों ने बिजली विभाग के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. उन्होंने खेतों से गुजर रहे तार में पाइप लगाने की मांग की.
गढ़हारा : पिछले कुछ दिनों से अग्नि देवता बेगूसराय के लोगों पर कूपित हो गये हैं. इसका नतीजा है कि प्रत्येक दिन जिले के किसी-न-किसी क्षेत्र में अगिA देवता अपना उग्र रू प धारण कर कहर बरपा रहे हैं. इससे लोगों में दहशत है. बुधवार को बरौनी प्रखंड के राष्ट्रीय उच्च पथ 28 के मालती चौर में बिजली की चिनगारी से भीषण आग लग गयी, जिसमें रणवीर कुंवर उर्फ शक्ति, सीताराम कुंवर, विजय कुंवर समेत दर्जनों किसानों के खेतों में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी
घटना के संबंध में बताया जाता है कि अचानक बिजली की निकली चिनगारी ने आग का भीषण रू प ले लिया. चंद मिनटों में ही आग बेकाबू हो गयी. इसकी लपटें दूर-दूर तक पहुंच गयीं. गेहूं के खेतों में आग लगने की घटना की सूचना मिलते ही आसपास के किसानों में अफरा-तफरी मच गयी. चारों तरफ से लोग घटनास्थल के लिए दौड़ पड़े. ग्रामीणों के कठिन प्रयास व समय पर तीन दमकल गाड़ियों के पहुंचने के बाद बेकाबू हो चुके आग पर काबू पाया गया.
इस दौरान किसानों एवं आसपास के लोगों ने बिजली विभाग के विरोध में जम कर गुस्से का इजहार किया. इससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. इस मौके पर किसानों ने बिजली विभाग के खिलाफ जम कर नारेबाजी भी की.
किसान इस मौके पर खेतों से गुजर रहे तार में पाइप लगाने की मांग की. घटना की जानकारी मिलते ही फुलबड़िया के थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साहू ने घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित किसानों को समझा-बुझा कर शांत कराया.
सूचना मिलते ही तेघड़ा के सीओ शिवशंकर प्रसाद भी घटनास्थल पर पहुंच कर जले हुए गेहूं की फसल का जायजा लिया. अगिAकांड की इस घटना पर काबू पाने और लोगों की भीड़ को लेकर कई किसानों के पके हुए गेहूं की फसल जल गये. इस घटना के बाद किसान गम में डूब गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement