17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बखरी थाने में पदस्थापित चौकीदार की रहस्यमय ढंग से मौत

बखरी(नगर). बखरी थाने में पदस्थापित चौकीदार रामउदगार पासवान की मौत रविवार की सुबह रहस्यमय ढंग से हो गयी. 50 वर्षीय चौकीदार नगर पंचायत 17 का निवासी है. घटना के बाबत मृतक चौकीदार की पत्नी हीरामणि देवी ने बताया कि उसके पति अन्य दिनों की भांति शनिवार की रात्रि करीब नौ बजे सलौना स्टेशन की ओर […]

बखरी(नगर). बखरी थाने में पदस्थापित चौकीदार रामउदगार पासवान की मौत रविवार की सुबह रहस्यमय ढंग से हो गयी. 50 वर्षीय चौकीदार नगर पंचायत 17 का निवासी है. घटना के बाबत मृतक चौकीदार की पत्नी हीरामणि देवी ने बताया कि उसके पति अन्य दिनों की भांति शनिवार की रात्रि करीब नौ बजे सलौना स्टेशन की ओर निकले थे. देर रात तक वापस नहीं लौटने पर उनलोगों ने खोजबीन शुरू की. खोजबीन के दौरान रेलवे ट्रक के सामने स्थित सोलिंग सड़क के किनारे चापाकल पर वे गिरे पड़े मिले. उस समय उनकी सांस चल रही थी. परिजनों ने उन्हें घर लाकर सुला दिया. रविवार की सुबह जब उनको जगाने का प्रयास किया गया, तो वे मृत पाये गये. थानाध्यक्ष इरशाद आलम ने मृतक चौकीदार के घर पहुंच कर पीडि़त परिजनों को सांत्वना दिया. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मौत का कारण फूड प्वाइजनिंग प्रतीत होता है. हालांकि, यूडी केश दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम हेतु बेगूसराय भेजा गया है. चौकीदार की मौत पर बखरी थाने के दफादार कुमा सिंह, चौकीदार लखन पासवान, गौरी महतो, भोला महतो, कमलेश पासवान, संजय पासवान आदि ने शोक प्रकट किया है. इधर, थाना परिवार द्वारा मृतक चौकीदार के परिजनों को पांच हजार रुपये सहायता राशि के रूप में प्रदान की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें