बेगूसराय(नगर). विकलांगों के मंचीय सांगीतिक प्रतिभा कार्यक्रम के अंतर्गत फिनाले का आयोजन विवेक विकलांग सह जन उत्थान संस्थान के द्वारा दिनकर भवन, बेगूसराय में रविवार को किया गया. प्रतिभागियों का चयन डॉ मनोहर गोपाल एवं रामा मौसम के द्वारा किया गया. प्रतिभागियों में आनंद कुमार,रामाधार महतो, संतोष कुमार, नंदनी कुमारी,धर्मेंद्र कुमार,राजकमल,राजेश कुमार, कुमार संजीव, मो अफरोज एवं मुकेश कुमार हैं, जो जिले के विभिन्न भागों से चुने गये.
प्रतिभागियों का चयन ऑडीशन के माध्यम से पांच दिनों तक आवासीय प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया. रविवार को फिनाले कार्यक्रम में धर्मेंद्र कुमार, आनंद कुमार, कुमार संजीव, रामाधार कुमार, मुकेश कुमार एवं राजकमल का चयन किया गया. कार्यक्रम का संचालन संस्थान के अध्यक्ष डॉ नागेंद्र पोद्दार, सचिव मनोज कुमार, कार्यक्रम समन्वयक अमित शर्मा, संयुक्त सचिव विजय कुमार सिंह, रंजीता कुमारी, विकास रंजन, कल्पना कुमारी एवं बबिता देवी उपस्थित थे.
वाद्य व यंत्र पर सचिन कुमार,नाल पर विपुल कुमार, हरमोनियम पर कन्हैया कुमार, औरगन पर मुकेश एवं उद्घोषक मुकेश कुमार शिक्षक उपस्थित थे. ग्रांड फिनाले सोमवार को दिनकर भवन में अपराह्न दो बजे से किया जायेगा.