बेगूसराय. सीटू के सम्बद्ध भारतीय मोबाइल टावर कामगार यूनियन एवं सौर ऊर्जा चालित लौह मुक्त पेयजलापूर्ति योजना कामगार यूनियन की संयुक्त बैठक श्रमजीवी ट्रेड यूनियन कार्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता वन कुमार मिट्ठू एवं राजेश कुमार सिंह ने संयुक्त रू प से की. बैठक में श्रम अधीक्षक के हस्तक्षेप के बावजूद कामगारों की न्यूनतम मजदूरी एवं श्रम कल्याण से जुड़ीं लाभकारी योजनाओं को लागू करने के सवाल पर भारतीय इंफ्राटेक पैराग्रीण कंपनी एवं फिल्टर्स कंपनी के प्रबंधन के उदासीन रवैये पर गंभीर चिंता व्यक्त की गयी. श्रमजीवी ट्रेड यूनियन के मुख्य संरक्षक व सीटू राज्य कमेटी सदस्य अंजनी कुमार सिंह ने विभिन्न कंपनियों व सरकार की विभिन्न योजनाओं में कार्यरत श्रमिकों-कामगारों की न्यूनतम मजदूरी विहीन जीवन जीने की अवस्था के लिए केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों को जिम्मेवार बताया. बैठक में 27 मार्च को श्रम अधीक्षक कार्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया गया. मौके पर अजीत कुमार राय, राजाराम यादव, राकेश सिन्हा, अनिल कुमार महतो, मनीष कुमार सिंह आदि उपस्थित थे. संचालन उदय कुमार सिंह एवं अनिल कुमार सिंह सेनापति ने किया.
BREAKING NEWS
श्रमजीवी ट्रेड यूनियन की बैठक
बेगूसराय. सीटू के सम्बद्ध भारतीय मोबाइल टावर कामगार यूनियन एवं सौर ऊर्जा चालित लौह मुक्त पेयजलापूर्ति योजना कामगार यूनियन की संयुक्त बैठक श्रमजीवी ट्रेड यूनियन कार्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता वन कुमार मिट्ठू एवं राजेश कुमार सिंह ने संयुक्त रू प से की. बैठक में श्रम अधीक्षक के हस्तक्षेप के बावजूद कामगारों की न्यूनतम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement