तीन बाइक, पांच मोबाइल, रिवाल्वर, पिस्तौल व सात कारतूस बरामदतस्वीर-लूटकांड का उदभेदन करते डीएसपी तस्वीर-3बरौनी . एसपी के निर्देश पर शनिवार की रात में तेघड़ा थाना क्षेत्र के बिढ़नियां बाजार में अपराध की योजना बनानेवाले तीन बाइक लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लुटेरों के पास से पुलिस ने चोरी की तीन बाइकें, पांच मोबाइल, एक रिवाल्वर, एक पिस्तौल, थ्री 15 की सात कारतूसें, वोटर आइ कार्ड, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड आदि बरामद किये गये. इस मामले में तेघड़ा थाने में कांड संख्या-82/15 के तहत आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसका खुलासा तेघड़ा थाना परिसर में पत्रकार सम्मेलन के दौरान डीएसपी मो अब्दुल्ला ने किया. डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने एनएच-28 पर बाइक लूटने के आरोप में बरौनी फ्लैग निवासी लुटेरों में अभिनव सिंह, श्याम सुंदर सिंह तथा कुणाल कुमार को लोडेड पिस्तौल व अन्य आपत्तिजनक सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लुटेरा गिरोह के सदस्यों ने 14 दिनों में एनएच-28 पर कुल आठ बाइकें लूट कर दहशत फैला दी थी. गिरफ्तार आरोपितों पर एनएच-28 पर बाइक लूटने के आरोप में फुलवडि़या थाने में कांड संख्या-29/15, कांड संख्या-33/15, तेघड़ा थाने में कांड संख्या-74/15, बछवाड़ा थाने में कांड संख्या-47/15 सहित अनुमंडल के कई थानों में आठ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. डीएसपी ने बताया कि बाइक लुटेरा गिरोह का मुख्य सरगना फुलवडि़या तीन पंचायत निवासी राजेश कुमार उर्फ मीका की तलाश में पुलिस संदिग्ध ठिकाने पर छापेमारी कर रही है. इस अभियान में डीएसपी सहित तेघड़ा के थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार,फुलवडि़या के थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साहु और कई प्रशासनिक अधिकारी शामिल थे.
BREAKING NEWS
लोडेड पिस्तौल के साथ तीन बाइक लुटेरे गिरफ्तार
तीन बाइक, पांच मोबाइल, रिवाल्वर, पिस्तौल व सात कारतूस बरामदतस्वीर-लूटकांड का उदभेदन करते डीएसपी तस्वीर-3बरौनी . एसपी के निर्देश पर शनिवार की रात में तेघड़ा थाना क्षेत्र के बिढ़नियां बाजार में अपराध की योजना बनानेवाले तीन बाइक लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लुटेरों के पास से पुलिस ने चोरी की तीन बाइकें, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement