25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छेड़खानी का विरोध करने पर चाचा का सिर फोड़ा

भाभी-देवर के बीच हुई जम कर मारपीट, पति-पत्नी गंभीर रूप से हुए जख्मी गढ़हारा : गढ़हारा सहायक थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्र के साथ छेड़खानी करने के मामले को लेकर परिजनों के दो पक्षों में जम कर मारपीट हो गयी. घटना का कारण चाचा पप्पू पासवान द्वारा उसकी भतीजी के साथ कुछ मनचले युवक […]

भाभी-देवर के बीच हुई जम कर मारपीट, पति-पत्नी गंभीर रूप से हुए जख्मी
गढ़हारा : गढ़हारा सहायक थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्र के साथ छेड़खानी करने के मामले को लेकर परिजनों के दो पक्षों में जम कर मारपीट हो गयी. घटना का कारण चाचा पप्पू पासवान द्वारा उसकी भतीजी के साथ कुछ मनचले युवक छेड़खानी कर रहे थे, जिसका उसने विरोध किया. घटना को झूठा बताते हुए छात्र की मां के द्वारा अपने देवर व उसकी पत्नी की पिटाई करा दी गयी.
छात्र की मां का कहना था कि उसकी बेटी के साथ छेड़खानी का मामला गलत है. उसे बदनाम किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, राजवाड़ा मुहल्ले के वार्ड नंबर तीन निवासी मीना देवी (भाभी) एवं पप्पू पासवान(देवर) के बीच आपसी झड़प हो गयी. बाद में झड़प मारपीट में तब्दील हो गयी. स्थानीय लोगों के अनुसार, मीना देवी के पुत्र समेत आधा दर्जन से अधिक अज्ञात व्यक्तियों ने शनिवार की शाम में पप्पू पासवान व उनकी पत्नी पर अचानक हमला बोल दिया.
मारपीट में दोनों पति-पत्नी गंभीर रूप जख्मी हो गये. अज्ञात लोगों के द्वारा मारपीट करते देख स्थानीय दर्जनों लोगों ने घटनास्थल पर पहुंच कर मारपीट कर रहे युवकों को खदेड़ा. मारपीट में पप्पू पासवान का सिर फट गया. घटना के संबंध में दोनों पक्षों की ओर से सहायक थाना, गढ़हारा में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष पूनम सिन्हा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों की ओर से तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि मारपीट का कारण नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी का विरोध करना बताया जा रहा है. पप्पू पासवान ने छेड़खानी का विरोध किया तो उसकी भतीजी की मां और अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा घर पर हमला बोल कर बेरहमी से पिटाई कर दी गयी. उन्होंने बताया कि मीना देवी ने पप्पू पासवान को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है, जबकि पप्पू पासवान की पत्नी पूनम देवी ने चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. घटना को लेकर दोनों पक्षों में तनाव व दहशत का माहौल बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें