बखरी (नगर) : बखरी-मंझौल मुख्य पथ के शिवनगर चौक के पास के लोगों ने सपने में भी न सोचा था कि पल भर में एक परिवार का सब कुछ बरबाद हो जायेगा. सभी लोग खा-पीकर रात करीब 10 बजे सोये थे. इसी बीच बखरी की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक के चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया, जिससे ट्रक मंदिर को तोड़ते हुए बगल के घर में घुस गया. इस घटना को जब तक लोग समझ पाते, तब तक राम उदगार सदा की पत्नी फुदिया देवी की मौत हो गयी. एक किशोर घायल हो गया और दो बच्ची बाल-बाल बच गयी.
दहशत में लोग
घटना को लेकर दूसरे दिन
शुक्रवार को भी लोग दहशत में रहे. पूरे दिन इस घटना की चर्चा होती रही. आस-पास के लोगों ने बताया कि जब जोरदार आवाज हुई, तो लोगों की नींद खुली. सभी घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. इस घटना के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया. लोगों की सहायता से ट्रक के नीचे दबे शव को निकाला गया. जब तक लोग कुछ समझते, सब कुछ खत्म हो चुका था.
मचा चीख-पुकार
अंधेरे के सन्नाटे में जब लोगों की नींद खुली, तो राम उदगार सदा का रो-रो कर बुरा हाल था. आशियाना के
साथ-साथ पत्नी भी साथ छोड़ चुकी थी. पूरे दिन इस घटना को लेकर मातमपुरसी के लिए पीड़ित के घर लोगों का तांता लगा रहा.