17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव चिह्न् मिला,पंचायतों में राजनीतिक सरगरमी तेज

साहेबपुरकमाल : चौकी पैक्स चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न् आवंटित होते ही पंचायत में राजनीतिक सरगरमी तेज हो गयी है. अध्यक्ष पद के सभी पांचों प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ मतदाताओं से संपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने की बात कह रहे हैं. सुबह से शाम तक चुनाव प्रचार करने में […]

साहेबपुरकमाल : चौकी पैक्स चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न् आवंटित होते ही पंचायत में राजनीतिक सरगरमी तेज हो गयी है. अध्यक्ष पद के सभी पांचों प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ मतदाताओं से संपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने की बात कह रहे हैं.
सुबह से शाम तक चुनाव प्रचार करने में व्यस्त हैं. अध्यक्ष पद के प्रत्याशी उपेंद्र प्रसाद सिंह, शरथ प्रसाद सिंह, मनोज सिंह, सर्वेद्र कुमार व दीपक कुमार सहनी अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं. इस चुनाव में 1284 पैक्स मतदाता 20 मार्च को पांचों प्रत्याशी के साथ ही प्रबंधकारिणी सदस्यों के भी भाग्य का फैसला करेंगे.
ज्ञात हो कि नवंबर, 2014 में संपन्न हुए पैक्स चुनाव में प्रखंड क्षेत्र के सभी 17 पंचायतों में चुनाव कराया गया था, जिसमें चौकी पंचायत से मात्र अध्यक्ष पद के लिए ही दो प्रत्याशी ने ही नामांकन कराया था. जबकि प्रबंधकारिणी सदस्य पद के लिए एक भी नामांकन नहीं हुआ था. इस तरह से कोरम के अभाव में निर्वाचन प्राधिकार ने चौकी पैक्स का चुनाव स्थगित कर दिया था. जब चुनाव की अधिसूचना जारी हुई, तब एक बार फिर पंचायत की राजनीति सरगरमी तेज हो गयी है. पूर्व पैक्स अध्यक्ष भी इस बार दोबारा चुनाव मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं.
खोदावंदपुर प्रतिनिधि के अनुसार 20 मार्च को होनेवाले फफौत पैक्स चुनाव के लिए प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न् का आवंटन कर दिया गया है. निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ कुमुद रंजन ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं, जिसमें पूर्व पैक्स अध्यक्ष राम कुमार महतो को ब्लैक बोर्ड, विनोद कुमार को किताब व दिनेश साह को मोती का माला चुनाव चिह्न् आवंटित किया गया है. कार्यकारिणी सदस्य के एक पद पर चार प्रत्याशी मैदान में हैं.
विदित हो कि चुनाव में दो बूथों पर 1363 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे.
बलिया प्रतिनिधि के अनुसार डंडारी प्रखंड के तेतरी पैक्स चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के बीच बीडीओ प्रभाकर सिंह ने चुनाव चिह्न् आवंटित कर दिया. अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अवधेश यादव को मोतियों की माला, ब्रrानंद सिंह को ब्लैक बोर्ड, राजीव कुमार को किताब चुनाव चिह्न् मिला. इसके साथ ही 18 प्रबंध कारिणी सदस्यों को भी चुनाव चिह्न् आवंटित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें